घटना से इलाके में हड़कंप 

कोलकाता। महानगर कोलकाता में अपराध का ग्राफ किस कदर बढ़ रहा है यह इस वारदात से पता चलता है।  महानगर कोलकाता के लेक टाउन इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने इलाके के एक रियल स्टेट कारोबारी को गोली मार दी है। गोली उनके हाथ में लगी है इसीलिए उनकी जान बच गई है। घटना आज सुबह 11:00 बजे की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत लेक टाउन थाना इलाके के दमदम पार्क स्थित चार नंबर गेट के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्थानीय रियल स्टेट कारोबारी शेखर पोद्दार को लक्ष्य कर गोली चलाई। तीनों ने चेहरे पर हेलमेट पहन रखा था इसलिए फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। गोली शेखर के हाथ में लगी है। वारदात के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वह खतरे से बाहर हैं। इधर घटना के बाद पुलिस इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगालकर गोली चलाने वाले संदिग्धों की तलाश में जुट गई हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इलाके में प्रमोटिंग के कारोबार को लेकर चल रहे सिंडिकेट की वजह से ही उन पर गोली चलाई गई है। उल्लेखनीय है कि महानगर कोलकाता समेत राज्य घर में सिंडिकेट को लेकर हिंसक संघर्ष की घटनाएं नई नहीं हैं। लेक टाउन और दमदम का इलाका तो इसमें शीर्ष पर रहा है। यहां प्रति महीने इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं।बहरहाल इस घटना से लोगों एरक बार फिर भय व्याप्त हो गया है। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वालों की तालाश जारी है।
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •