तीन संदिग्धों से घंटों पूछताछ

कोलकाता। दमदम के नागेरबाजार धमाका की घटना को आधे सप्ताह बित गये हैं लेकिन वारदात में अभीतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सच तो यह है कि जांच एजेंसी के हाथ अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके है।  विस्फोट के मामले में सीआईडी तीन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।आज सुबह जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। विस्फोट स्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित मोबाइल व जिरॉक्स की दुकान के मालिक सहित तीन लोगों पर संदेह गहरा रहा है। शनिवार देर रात तक इन लोगों से पूछताछ की गई। हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन उनके मोबाइल का सारा डिटेल निकाला जा रहा है। दरअसल स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि घटनास्थल के आसपास ये तीनों मंडरा रहे थे और विस्फोट के बाद बार-बार फोन करते हुए नजर आए थे। उन्होंने किसको फोन किया? क्यों संदिग्ध तरीके से घटनास्थल के आसपास घूम रहे थे आदि के बारे में इनसे पूछताछ की गई है। इसके अलावा, इनके फोन का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन लोगों को इन्होंने फोन किया है। सीआईडी के अधिकारी ने बताया कि दमदम, कैखलि और अर्जुननगर इलाके के अपराधियों की एक तालिका तैयार की गई है। इनसे बारी बारी से पूछताछ और उनकी गतिविधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा घटना में घायल हुए फल विक्रेता अजीत हालदार की बहन यमुना मंडल का बयान भी संदेह के घेरे में आ गया है। उसी ने बताया था कि सुबह 7 बजे वह अपने भाई के साथ घटनास्थल पर फल का स्टाल लगाने गई थी। उस समय वहां कुछ नहीं था। वह 7:30 बजे बाजार चली गई। इसके बाद सीआईडी ने अंदाजा लगाया था कि शायद 7:30 से 9 के बीच किसी ने बम लगाया है लेकिन जमुना ने सीआईडी को यह भी बताया था कि उसने मछुआ मार्केट से फल खरीदकर टैक्सी के जरिए यहां पहुंचाया था। बाद में उसने पूछताछ में बताया कि सियालदह मार्केट से फल खरीदा था। अब उसने मछुआ मार्केट से फल खरीदा था या सियालदह मार्केट से यह संदेह के घेरे में आ गया है। सीआईडी ने उससे पूछा है कि उसने सियालदह में कहां से फल खरीदा और उसे लेकर उस फल विक्रेता के पास जाने की तैयारी कर रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्राथमिक तौर पर घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी सीआईडी के हाथ अभी तक कोई भी पुख्ता तथ्य नहीं लगा है लेकिन अपने स्तर पर जांच जोर-शोर से ही की जा रही है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •