कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय की बातचीत का ऑडियो वायरल

कोलकाता। देश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय के बीच हुई गोपनीय बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें दोनों नेता तृणमूल कांग्रेस की मतुआ संप्रदाय की सांसद ममता ठाकुर को तोड़कर भाजपा में शामिल कराने एवं राज्य के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार समेत चार अन्य आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ जोर-शोर से सीबीआई जांच करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही इनकम टैक्स के उच्च पदों पर भी भाजपा के पसंदीदा दो अधिकारियों को बैठाने के बारे में चर्चा चल रही है। इस ऑडियो के बारे में पूछने पर मुकुल रॉय ने स्वीकार कर लिया है यह उन्हीं की आवाज है और उन्होंने बातचीत की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि असंवैधानिक तरीके से उनके फोन को ट्रेस किया जा रहा है। इस बारे में वे एक बार फिर अदालत में याचिका लगाएंगे। दोनों में क्या हुई बातचीत -दरअसल इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं ”मैं अमित शाह जी से मिलने जा रहा हूं, ममता ठाकुर को भाजपा में शामिल करने के बारे में क्या है”? इसके जवाब में मुकुल रॉय कहते हैं कि ममता ठाकुर और उनसे जुड़े अन्य लोगों जिनमें शांतनु, सुब्रत और शंकर ठाकुर के बारे में चर्चा होती है, को जल्द से जल्द भाजपा में शामिल कराने का उपाय लगाया जाए। मुकुल कहते हैं कि ”ये लोग लड़ाकू हैं और मतुआ संप्रदाय पर इन लोगों का बहुत बड़ा प्रभाव है।” कैलाश विजवर्गीय बताते हैं कि शांतनु ने उनसे संपर्क साधा है और भाजपा में शामिल होने के लिए एक चार चक्का गाड़ी की मांग कर रहे हैं। इस पर मुकुल रॉय कहते हैं कि ”इन्हें पार्टी में शामिल करा लेना मजबूती के लिए बेहतर होगा। उनसे कहिए मुझसे बात करें।” इसके अलावा मुकुल रॉय सीबीआई जांच के बारे में भी 04 आईपीएस अधिकारियों के नाम की चर्चा करते हैं। कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, विनीत गोयल, पल्लव कांति घोष और अर्णव घोष के नाम का उल्लेख कर कहते हैं कि सीबीआई अगर इनके खिलाफ और तेजी से जांच करेगी तो अच्छा होगा। ये डरेंगे और भाजपा नेताओं को परेशान करना बंद कर देंगे। इसके अलावा मुकुल राज्य में तैनात इनकम टैक्स के जांच निदेशक और अतिरिक्त निदेशक के पद पर भाजपा के पसंदीदा संजय सिंह और एक अधिकारी को बैठाने की मांग करते हैं। कैलाश विजवर्गीय इस पर कहते हैं कि ”मुकुल दा आप उन लोगों का नाम मुझे मैसेज कर दीजिए। मैं अमित शाह जी से मिलने जा रहा हूं। इस पर बात करूंगा। क्या कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नाम इस ऑडियो के वायरल होने के बाद राज्य की राजनीति में तहलका मचा है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में नेताओं को तोड़ने का आरोप भाजपा पर मढ़ा है। हालांकि इस बारे में पूछने पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच आपस में कई तरह की बातें हो ही सकती हैं। यह बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात यह है कि भाजपा के इतने बड़े नेताओं के फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को परे धकेलकर पुलिस इस तरह से अवैध काम कर रही है। न्यायालय में एक बार फिर फोन ट्रेसिंग की शिकायत करेंगे मुकुल इस बारे में पूछने पर मुकुल रॉय ने कहा कि मैंने पहले ही अदालत में कहा था कि मेरे फोन को ट्रेस किया जा रहा है लेकिन न्यायालय ने इससे इनकार कर दिया था। अब जब यह ऑडियो वायरल हो गया है तो मैं एक बार फिर अदालत में याचिका लगा कर बताउंगा कि मेरे फोन को किस तरह से गैरसंवैधानिक तरीके से ट्रैस किया जा रहा है।
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •