भाजपा नेता पीड़ित परिवार के सदस्यों सहित जाएगें दिल्ली

कोलकाता। राज्य बंद के बाद अब भाजपा इस्लामपुर गोली कांड सहित पुरुलिया हत्याकांड में एक और पैंतरा आजमाने जा रही है। उक्त घटना को लेकर राज्य सरकार को तमाम स्तर पर घेरने के बाद अब गेरुवा खेमा मामले को मानवाधिकार आयोग के शरण में जाने की तैयारी में है। प्रदेश भाजपा हाथ लगे इस मामले को यू ही जाने नही देना चाहती है। ऐसे में उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस फायरिंग और पुरुलिया में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुरुलिया में शिक्षक नियुक्ति में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने गोलियों से भून दिया और राज्य सरकार ने उन पुलिसकर्मियों को बचाने की पूरी कोशिश की है। इसी तरह से पुरुलिया में पंचायत चुनाव के बाद भाजपा के कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो (18 साल) और जगन्नाथ टुडू की हत्या कर इनके शव को पेड़ पर लटका दिया गया था। दोनों ही मामलों में तृणमूल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच सीआईडी कर रही है, लेकिन पार्टी को सीआईडी जांच पर भरोसा नहीं है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के रवैए के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई जाएगी। आयोग के अध्यक्ष से प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने मुलाकात के लिए समय मांगा है। पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भाजपा की ओर से मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद एसएस आहलूवालिया, सांसद रूपा गांगुली और मुकुल राय इन दोनों ही मामलों में पीड़ित परिवार के सदस्यों को लेकर सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर शिकायत करेंगे। इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने बताया कि इस्लामपुर में दोनों छात्रों की हत्या तृणमूल सरकार की पुलिस ने की है। इसी तरह से पुरुलिया में भी सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई लेकिन राज्य सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय बनी हुई है। ऐसे में अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संज्ञान में लाया जाए।‌बहरहाल देखना है कि गेरुवा खेमे को उक्त मामले में कहां तक कामयाबी मिलती है।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •