कर रहा था लगातार फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट 

कोलकाता।विगत कई महीनों से वह लगातार राज्य की मुख्यमंत्री बनर्जी, राज्य पुलिस और तृणमूल नेतृत्व के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट करने के मामले में सीआईडी ने एक युवक सूरज विश्वास को गिरफ्तार किया है। अधिकारिक सूत्रो ने बताया कि उक्त युवक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ लगातार आपत्ति जनक पोस्ट फेसबुक पर कर रहा था।  युवक को राज्य सीआईडी की टीम ने आज धर दबोचा। आरपी युवक का स्काईलाइट सूरज के नाम से फेसबुक प्रोफाइल है। आरोप है कि विगत कई महीनों से वह लगातार राज्य की मुख्यमंत्री बनर्जी, राज्य पुलिस और तृणमूल नेतृत्व के खिलाफ पोस्ट कर रहा था। फर्जी नाम से अकाउंट होने की वजह से पुलिस के लिए उसे पकड़ पाना आसान नहीं था। इसलिए सीआईडी को इस वारदात से अवगत कराया गया जिसके बाद लगातार उसके फेसबुक पोस्ट पर नजर रखी जा रही थी। पिछले सप्ताह उसने जब इस तरह का पोस्ट किया तो कालना थाने को सूचित किया गया। वहां से राज्य सीआईडी को इस बारे में जानकारी दे दी गई जिसके बाद जांच में जुटी सीआईडी की साइबर सेल में शनिवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे सात दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सीआईडी के डीआईजी निशात परवेज ने इस बारे में शनिवार को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी महीने की पहली तारीख को उसके खिलाफ कालना थाने में शिकायत दर्ज की गई थी।‌ जिस फेसबुक प्रोफाइल के जरिए वह पोस्ट कर रहा था वह फर्जी था इसकी सूचना सीआईडी को दी गई। जिला पुलिस के साथ मिलकर सीआईडी की टीम ने लगातार जांच की जिसके बाद उसका आईपी एड्रेस ट्रेस करके उसे गिरफ्तार किया गया है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •