बसों में तोड़फोड़ आगजनी व ट्रेन सेवा बाधित
राज्य़ भर में हजारों बंद समर्थक गिरफ्तार
हिंसक झड़प में कई लोग घायल
हरताल का कही ज्यादा तो कही कम रहा असर

फिरोज/रमेश/जाकीर/जयदीप/विश्वकांत
कोलकाता। जैसा कि आशंका व्यक्त की जा रही थी। ठीक वही हुआ। आज राज्य भर में भजपा आहूत बंगल बंद हिंसा, आगजनी, मारपीट, गिरफ्तारियां व आरोप प्रत्यारोप के बीच राज्य के लोगों ने एक और बंगाल बंद का सामना किया। राज्य भर में पुलिस ने हजारों की तादाद में बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में पुलिस फायरिंग में दो छात्रों की मौत के खिलाफ भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे के बंगाल बंद का असर कही कम तो कही ज्यादा देखा गया। सुबह 6:00 बजे से ही बंद के समर्थन में भाजपा के प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन सेवा रोक‌ी। दी है। राज्य भर में बंद के दौरान बस सहित तमाम वाहनों में तोड़फो व आगजनी की गयी। वहीं डर के कारण बस चालकों को हेमलेट पहनकर वस चलाते देका गया।महानगर के अति व्यस्तम इलाकों में अन्यतम बड़ाबाजार के तमाम जगहें आज सूनी रही। यहां बंद के समर्थन व विरोध में जुलूस से लेकर हर सत्र के प्रयास होते देखें गये। बंद समर्थकों का दावा रहा कि व्यवसायियों ने खुद दुकानपाट बंद रखें तो तृमणूल द्वारा यहां जबरन बंद करवाने के आरोप भी लगाये गये। यानी तनातनी और हिंसा के बीच एक और बंद का लोगों को सामना करना पड़ा। डीस (सेंट्रल) शुभंकर सिन्हा ने बताया कि छिटपुट हिंसा की घटनाएं घटी है। इसी बीच बंद करनवाने आये कई लोगों को गिरप्तार किया गया है. जबकि कासीपुर इलाके में 11 बंद समर्थक गिरफ्तार किये गये है। श्यामबाजार से लेकर खिदिरपुर जैसे इलाके में बसों में तोड़फोड़ की गयी है। पूर्व रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन, सियालदह-बारासात, बनगांव सेक्शन, डायमंड हार्बर सेक्शन, बैंडेल-कटवा लाइन और कॉर्ड लाइन में बड़े पैमाने पर ट्रेन सेवा बाधित की गई है। प्रदर्शनकारियों ने हुगली जिले के कोन्ननगर, दक्षिण 24 परगना के लक्ष्मीकांतपुर, सियालदह सेक्शन के बारासात, बनगांव आदि स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रेनों को रोक दिया। इसके अलावा कई जिलों में बसों में भी तोड़फोड़ की गई है। पुरुलिया जिले में सुबह 7:00 बजे के करीब ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर कई बसों को रोक दिया। सुबह 9:00 बजे तक राजधानी कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा जिले में बड़े पैमाने पर बंद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से दुकानें और बाजार नहीं खुले हैं। तृणमूल कांग्रेस पर इच्छापुर में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर देने का आरोप लगा है। घटना बुधवार सुबह उत्तर 24 परगना के इच्छापुर में घटी। जानकारी के अनुसार आज सुबह बंद के समर्थन में भाजपा कर्मी व समर्थकों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। रेल लाइन पर सभी कर्मी और समर्थक पार्टी का झंडा लेकर बैठ गए और रेल अवरोध कर दिया। जिस कारण सियालदह मेन लाइन में रेल सेवा बाधित हो गई। करीब आधा घंटा तक अवरोध चला। इसके बाद नोवापाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अवरोध हटाया। मिली जानकारी के अनुसार अवरोध हटने के एक घंटे बाद ही भाजपा के पार्टी आफिस पर हमला किया गया। हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता और कर्मियों पर है। भाजपा के इच्छापुर रेल स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म से सटे भाजपा कार्यालय पर हमला किया गया। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने पहले पार्टी आफिस पर हमला किया और उसमें तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भाजपा कर्मियों व समर्थकों को भी पीटा। हालांकि तृृृणमूल कांग्रेस ने भाजपा केे आरोप को गलत बताया है।भाजपा द्वारा आहूत बंगाल बंद का असर राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ सिलीगुड़ी में देखने को मिला। बंद को सफल बनाने सुबह से ही भाजपा के समर्थक सड़कों पर उतर आये। बंद के दौरान फुलबाड़ी – 1 ग्राम पंचायत, जलपाईमोड़ के अलावे कुछ जगहों पर पर तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तकरार की स्थिति बनी लेकिन पुलिस ने हालात संभाल लिया। जलपाई मोड़ में एक बस में तोड़फोड़ की गई जबकि फुलबाड़ी – 1 में भाजपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बंद के समर्थन में सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई। रैली हिलकर्ट होते हुए सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़, पानी टंकी मोड़ होते पुनः पार्टी कार्यलय के निकट पहुंचकर समाप्त हुई। वीनस मोड़ में पहुंची भाजपा समर्थकों को बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक लगभग 70 भाजपा समर्थकों में हिरासत में लिया। वही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि कुल दो हजार बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इधर शिक्षा मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि स्थिति “पूरी तरह नियंत्रण में है” और जनजीवन “थोड़ा भी प्रभावित नहीं हुआ है।’’पार्थ चटर्जी ने कहा, “भाजपा कुछ इलाकों में शांति भंग करने की कोशिश कर रही थी और लोगों में डर का माहौल पैदा करना चाह रही थी। लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जनजीवन किसी भी तरह प्रभावित नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच पश्चिमी मिदनापुर, पश्चिम बर्धमान, दक्षिणी दिनाजपुर और उत्तरी दिनाजपुर में झड़पें हुई। इन स्थानों पर बंद के समर्थन में भाजपा की रैलियां और बंद के विरोध में निकाली गयी तृणमूल कांग्रेस की रैलियां आमने-सामने आ गईं थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ को बाद में हटाया गया और स्थिति को काबू में लाया गया। जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिदनापुर जिले में यातायात बाधित करने के लिए बसों पर पथराव किया गया और टायरों में आग लगायी गयी। अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस के एक बड़े दल को मौके पर भेजा गया। जबकि भाजपा नेता एवं सांसद रूपा गांगुली ने गरियाहाट इलाके में बंद के समर्थन में रैली निकाली और तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में “असंतोष को दबाने की कोशिश” करने का आरोप लगाया।दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जन संपर्क अधिकारी संजय घोष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हावड़ा-खड़गपुर संभाग के चेंगैल, अंदुल और रामराजतल्ला स्टेशनों पर यातायात अवरूद्ध किया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना के बचने के लिए शहर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुबह छह बजे से अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •