कहा, दीदी रख रही है घटना क्रमों पर नजर

कोलकाता। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज एक बार फिर भाजपा द्वारा बुलायी गयी बंद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा पर बुधवार को 12 घंटे का बंद बुलाकर राज्य में परेशानी खड़ा करने के प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि उस दिन जनजीवन को सामान्य बनाये रखने के लिए हरसंभव कदम उठाये जाएंगे।शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को बंद के दिन अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने और राज्य सरकार की परिवहन व्यवस्था चालू रखने के लिए अधिसूचना जारी करने के अलावा सरकार वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, निजी शैक्षणिक संस्थानों को सामान्य रूप से काम करते रहने के लिए कहेगी। चटर्जी यहां राज्य सचिवालय में मंत्रियों के समूह की एक बैठक में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। मंत्री ने कहा कि बंद के पहले सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर एक विशेष अधिसूचना जारी की जाएगी।चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इटली के मिलान से राज्य के घटनाक्रम पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री शुवेंदु अधिकारी से बंद के दिन यातायात गतिविधियां सामान्य रखने के लिए निजी बस संचालकों के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है।गौरतलब है कि उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के दारीभीत गांव में आईटीआई के छात्र राजेश सरकार और तृतीय वर्ष के कॉलेज छात्र तपस बर्मन की मौत के विरोध में भाजपा ने बुधवार को 12-घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •