कोलकाता। देश के पीएम नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत समग्र वर्ग का विकास में लगे हुए हैं। लेकिन अगर इस राज्य की बात की जाये तो इस राज्य के भी श्रमिकों के हितों की अनदेखी की जा रही है और राज्य में आज भी राज्य में हर स्तर के श्रमिकों की स्थिति दयनीय है। उक्त बात भाजपा के भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कांउसिल (बीजेएमटीयूसी) के प्रदेश महा सचिव सुनील कोले ने कही। वह इस दिन एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहें थें। कोले ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की उक्त यूनियन संकल्प बद्ध है कि राज्य के हर स्तर के श्रमिकों के हितों के लिये हर लड़ाई को वह लड़ेगी। कोले ने बताया कि राज्य के तमाम जिलों में बीजेएमटीयूसी के कंवेंनर नियुक्त किये जा रहें हैं जो सही रिपोर्ट देने के साथ ही सही श्रमिक हित को अंजाम दे सके। आज पश्चिम वर्दवान का कंवेंनर रमेशचंद्र सिंह को नियुक्त किया गया। बीजेएमटीयूसी के जिला कंवेंनर रमेशचंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में तमाम मजदूर यूनियन श्रमिकों के साथ राजनीति कर रही है ऐसे में बीजेएमटीयूसी श्रमिकों के लिये उजाला साबित हो रही है। इस दौरान बीजेएमटीयूसी के प्रदेश सांगठनिक सचिव रमेन अधिकारी ने भी अपनी बात कही।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •