कांग्रेस सेवा दल की ट्वीटर पर सेवा पर गिद्ध दृष्टि

जगदीश यादव
कोलकाता। जहां शनिवार देर रात बागड़ी मार्केट की पांच मंजिला इमारत में लगी आग तीसरे दिन भी खबर के लिखे जाने तक नही बुझ सकी थी। मंगलवार को भी राहत कार्य जारी दिखा तो वहीं कांग्रेस सेवा दल के ट्वीटर पर सेवा दल के ही नेता कर्मियों के राहत व बचाव कार्य की खिल्ली उड़ाई जा रही थी। मार्केट में लगी आग बुझाने आये व धुएं व गर्मी के कारण अस्वस्थ्य हो चुके दमकल कर्मियों व लोगों को बचा कर अस्पताल ले जा रहें प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नेताओं व कर्मियों की टोपी पर ही कांग्रेस सेवा दल के ट्वीटर पर ही निशाना साधा जा रहा था। ट्वीटर पर सेवादल के बचाव व राहत टीम की टोपी को फोटो शाप का कमाल बताकर कई सवाल भी उठाये गये। देश भर में भाजपा के सामने बौनी हो चुकी कांग्रेस के ऐतिहासिक सेवा दल के सेवा कार्य का सेवा दल के ही सोशल मीडिया पर इस तरह से बखियां उधड़े जाने से कांग्रेस के संगठन पर ही सवाल खड़ा हो रहा है। यह अलग बात है कि इस तरह की टिप्पणी करने वालों ने बाद में माफी मांग ली हो या फिर भूल सुधार के नाम पर सकरात्मक टिप्पणी करें लेकिन सेवा दल के ही सोशल मीडिया माध्यम पर सेवा कार्य कर रहें सेवा दल के लोगों का एक तरह से मजाक उड़ाना प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय भी बन गया है। राजनीति के गलियारे में तमाम तरह की बातों का दौर भी चल रहा है। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर सेवा कार्यों की इस तरह से नकरात्मक टिप्पणी संगठन के दिवालियापन को दर्शाता है। साफ कहे तो स्थिति ठीक इसी तरह की दिख रही है रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था।’ इतना शायद हम सब जानते हैं। मामले पर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी नरेन कुमार से फोन पर बात करने की की कोशिश की गयी लेकिन बात नही हो सकी। प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रभात तिवारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। हम लोग काम करना जानते हैं और काम करते रहेंगे. कारण हमारे लिये कर्म ही पूजा है। प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य सांगठक दीपक कुमार सिंह ने का कि वह ट्वीटर पर नहीं है इस लिये कुछ नहीं कहेगें। बहरहाल आज जिस इमारत में आग लगी है आज सुबह पांचवी मंजिल की खिड़कियों और दीवारों से आग की लपटें और धुआं निकलती रही थी । इस बीच पहले तल्ले पर मौजूद दुकानों की छत टूटकर गिरने लगी है। अग्निशमन विभाग के उप निदेशक तुषार कांति सेन ने बताया कि मंगलवार सुबह से इमारत में मौजूद रेलिंग को काटकर आग को पूरी तरह से बुझाने का काम शुरू हुआ है। वैसे यह बता देना उचित होगा कि कांग्रेस सेवा दल की स्थापना

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •