पानी की कमी से हो रही है आग बुझाने के काम में देर
इलाके में गंगा लेकिन पानी को तरसी राहत

जगदीश यादव
कोलकाता। बागड़ी मार्केट में रविवार तड़के लगी आग खबर के लिखे जाने तक सुलग रही थी और लगभग 250 दमकल कर्मी आग से युद्ध कर रहें थें। बात करने पर दमकल विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने में अभी और कई घंटे लग सकते हैं। भले ही आग पर राज्य सरकार की निगाह जमी हुई है। लेकिन यहां अगलगी पर पूरी तरह से काबू पाने के लिये दमकल कर्मियों को पानी का अभाव का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों के आरोपों की माने तो भले ही सैंकड़ों दमकल कर्मी लगातार मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहें हैं लेकिन दमकल के उच्च स्तरीय अधिकारी अगलगी की इस घटना पर लकीर के फकीर ही साबित हों रहें है। कैनिंग स्ट्रीट में यह आग बाजार के अन्य हिस्सों में भी फैल गयी है। दमकल की 35 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। दमकलकर्मी बाजार में लगी आग पर काबू पाने के लिए छह दिशाओं से पानी का छिड़काव कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। जबकि दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में अभी और कई घंटे लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि आग करीब-करीब पूरी इमारत में फैल गयी है. दुकानों के भीतर भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग फैली है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुकानों के शटर बंद हैं। इस वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है. इसके बावजूद वे आग बुझाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। वैसे दमकल विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके में पानी की कमी होने के कारण भी आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। साफ कहें तो पानी की कमी के कारण राहत कार्य में काफी समय लग रहा है। घटना स्थल पर मौजूद प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त मुख्य सांगठक दीपक कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जबतक मार्केट में पानी था तबतक तेजी के साथ राहत कार्य हुआ। अब पानी के अभाव का रोना रोया जा रहा है। दमकल जैसे विभाग के उच्च पदाधिकारी इस मामले पर फेल माने जा सकते हैं कारण ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे की दूरी पर हुगली नदी यानी आर्मेनियम घाट है जहां से लाखों लीटर पानी लाया जा सकता है। आखिर दमकल हुगली नदी के पानी का उपयोग क्यों नहीं कर रही है। क्या मार्केट की आग को बुझाने में जानबुझ कर देर की जा रही है। क्या यह एक षड़यत्र है या पिर दमकल के उच्च पदाधिकारी लकीर के फकीर है।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •