श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन घटना से राज्य भर में सनसनी
गृह मंत्रालय आया हरकत में, मेयर पहुंचे घटना स्थल पर

जगदीश यादव/ रमेश राय
कोलकाता। जहां देश सहित दुनियां भर में श्रद्धांलु बाल गोपाल यानी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव यानी जन्माष्टमी को लेकर पूजा उपासना में लीन थें वहीं दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर में एक खाली पड़ी जमीन से एक साथ कुल 14 नवजात बच्चों की शव बरामदगी ने मानवता को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। वहीं इस घटना से राज्य के गृह मंत्रालय को भी हिला दिया है। घटना से पूरे राज्य सहित देश भर में सनसनी फैली हुई है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिदेवपुर थाना अंतर्गत 214 न. राजा राम मोहन सरणी स्थित एक 72 कट्ठे में फैली उक्त जमीन से 14 नवजात बच्चों के शव आज सुबह मिले। उक्त जमीन चारों ओर से दीवार से घेरा गया है। बताया जा रहा है कि उक्त जमीन के कथित मालिक ने कई श्रमिकों के साथ उक्त जमीन में उग आये जंगल झाड़ियों की आज साफ सफाई शुरु कराया तो झाड़ियों को काटने के क्रम में प्लास्टीक के कई बैग व कपड़ों में लिपटे अवस्था में खबर के लिखे जाने तक कुल 14 नवजात बच्चों के शव मिले। कई शव रसायन लगे अवस्था में भी मिले हैं। नवजात बच्चों के शवों के मिलने के कारण वहां काम कर रहें श्रमिकों को जैसे सांप सुंघ गया और मामले की जानकारी इलके भर में फैल गयी व लोगों की भीड़ जमा होने लगी। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस ही नही पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार व महानगर के मेयर शोभन चटर्जी भी घटना स्थल पर पहंचे व घटना की प्राथमिक जानकारी लेकर जांच कार्य शुरु की गयी। बच्चों के शवों को सबसे पहले देखने वाले श्रमिकों के अनुसार कुछ शव तो ताजे अवस्था में मिले जबकि कुछ कंकाल में बदल रहे थें। माना जा रहा है कि कुछ शव कई दिन पहले के ही होंगे। समाचार के प्रेषित किये जाने तक पुलिस घटना स्थल के पास की झाड़ियों में तलाशी चला रही थी कि शायद और कोई शव मिले। मामले पर प्राथमिक तौर पर पुलिस का मानना है कि उक्त शव अवैध गर्भपात का परिणाम हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि एक या अधिक नार्सिंगहोमों का हाथ इस घटना में हो लेकिन फिलहाल किसी खास नार्सिंग होम की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन पुलिस तमाम नार्सिंग होम पर नजर रखते हुए इनके क्रिया कलापों की जानकारी निकाल रही है। मामले में लिप्त रहने वाला कोई भी हो कानून उसके खिलाफ उचित कर्रवाई को अंजाम देगा। जिस जगह से 14 नवजात बच्चों के शव मिले है उक्त जगह के आसपास के सीसीटीवी कैमेरों के फुटेजों की मदद पुलिस लेगी। साथ ही पुलिस उन तमाम लोगों से भी पूछताछ कर सकती है जो घटना स्थल के आसपास फुटेज में नजर आएगें। उक्त घटना स्तानीय लोगों में गुस्से की लहर भी फैल गयी। लोगों की मांग है कि पुलिस मामले की जांच कर बच्चों के शवों को इस तरह से फेंकने वालों के खिलाप कड़ी कार्रवाई करे। पुलिस ने बरामद शवों को फारेंसिक जांच के लिये भेज दिया है। फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह किसी गिरोह का काम तो नहीं है। प्लास्टिक बैग में बंद ये कंकाल मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में कंकाल मिलने से इलाके में सन्नाटा छा गया है। आसपास के अस्पतालों और नर्सिंग होम में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के विजयनगर में ऐसी ही घटना सामने आई थी जब करीब 13 नरमुंड मिलने से हड़कंप मच गया था।

Spread the love
  • 24
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    24
    Shares
  •  
    24
    Shares
  • 24
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •