कैलाश विजयवर्गीय का फिर जुबानी हमला

कोलकाता।अमित शाह की जनसभा के दौरान पांच लाख लोगों की भीड़ देखकर तृणमूल के पसीने छूटने लगे हैं। उक्त दावा आज  प्रदेश भाजपा प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने करते हुए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल पर हमला बोला। विजयवर्गीय ने इस राज्य के तमाम जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालयों पर लगातार हो रहे हमले पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल पर भाजपा से डरने की बात कहते हुए हमला बोला है।आज कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा का बढ़ते जनाधार को देखकर ममता बनर्जी घबरा गई हैं। सुनियोजित तरीके से पार्टी के कार्यालय पर हमले हो रहे हैं और कार्यकर्ताओं को मारा पीटा जा रहा है। विजयवर्गीय ने दावा किया है कि शनिवार को  यह बंगाल में परिवर्तन का सूचक है। इस बारे में एक वीडियो जारी करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि अमित शाह के साथ पांच लाख लोगों को खड़ा देख टीएमसी की बौखलाहट बढ़ गई है, गुंडो द्वारा दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर, नोदाखाली, विष्णुपुर व फलता के बीजेपी कार्यालयो में तोड़फोड़, आगजनी व बमबारी तक की गई। टीएमसी अब भाजपा से नहीं, पूरे राज्य की जनता से डरी हुई है। बहरहाल उक्त मामले पर तृणमूल द्वारा खबर के लिखे जाने तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।
Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •