जमकर तोड़ पर व किया हंगामा

कोलकता। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद अब इस राज्य में भी कांवड़ियों का हंगाम देखने को मिला। उत्तर कोलकाता के बेलीयाघाटा में कांवड़ियों के एक समूह ने एक मिनी ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की और ड्राइवर पर भी हमला कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह धटना रविवार देर शाम घटी। इंटली पुलिस थाना क्षेत्र के बेलीयाघाटा में मिनी ट्रक एक कांवड़ से टकरा गई जिससे चढ़ाने के लिए ले जाया जा रहा जल गिर गया। जल गिरने से नाराज कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों का काफिला इंटली स्थित लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से करीब 300 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे चल रहा था, तभी मिनी ट्रक एक कांवड़ से टकरा गई। मिनी ट्रक के टकराने से चढ़ाने के लिए ले जाया जा रहा जल गिर गया। इंटली पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘मिनी ट्रक के टक्कर से जल गिरने की धटना से गुस्साए कांवड़ियों के एक समूह ने भागने की कोशिश कर रहे चालक को वाहन से बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि ट्रक के चालक चंद्रशेखर यादव (45) को पास ही मौजूद पुलिस वालों ने भीड़ से बचाया और पुलिस की गाड़ी में बिठा कर एनआरएस अस्पताल ले गए। चंद्रशेखर यादव के सिर, गर्दन, पैरों और छाती पर गंभीर चोटें आईं हैं। अधिकारी ने कहा, ‘चालक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगा है, जिससे वह ठीक से बात नहीं कर पा रहा है और उसे आंख खोलने में भी परेशानी हो रही है।’ उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद हंगामा कर रहे सभी तीर्थयात्री वहां से चले गए और रविवार रात तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कांवड़ियों द्वारा हिंसा की यह राज्य में पहली दर्ज घटना है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राजस्थान, उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में कई जगहों पर ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते ही पश्चिम दिल्ली के मोती नगर में कांवड़ियों के एक समूह द्वारा एक कार पर हमले का विडियो काफी वायरल हुआ था। वहां भी एक महिला चालक ने सड़क पर चल रहे कांवड़िया के कांवड़ को टक्कर मार दी थी, जिससे उसका जल गिर गया था। उसके बाद जल गिरने से नाराज कांवड़ियों ने जमकर हंगामा मचाया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •