कैलाश विजयवर्गीय ने सुरक्षा के लिए ड्रोन आवश्यक करार दिया
सभा में लाखों की संख्या में भाजपा समर्थकों के आने की उम्मीद

कोलकाता।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा में जो मंच बनना था वह नियत स्थान से अलग जगह बनेगा। जी हां, सुरक्षा सहित तमाम करणों से अम्त साह के मंच स्थान का बदलाव किया गया है। पहले मेयो रोड में मंच बनना था लेकिन अब मंच गांधी मूर्ति के पास बनेगा। उक्त बदलाव का निर्णय भाजपा की केन्द्रीय कमेटी द्वारा लिया गया है।वही मामले की जानकारी देते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आगामी 11 अगस्त को होने कोलकाता में होने वाली पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की सभा के दौरान सभा स्थल की ड्रोन से निगरानी किये जाने को आवश्यक बताया। आज सभा स्थल का दौरा करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सुरक्षा के लिए ड्रोन आवश्यक है, क्योंकि जनसभा में लाखों की संख्या में समर्थकों के आने की उम्मीद है। वैसे तो सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस उत्तरदायी है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता भी अपने पार्टी अध्यक्ष के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा के दौरान निगरानी के लिए कोलकाता पुलिस से ड्रोन उड़ाने की अनुमति मांगी है। इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पार्टी की ओर से गत शनिवार को ही उक्त आशय का आवेदन कोलकाता पुलिस को सौंपा गया है। उनका कहना था कि ड्रोन के जरिए हम जनसभा और जनसभा के आसपास आसानी से नजर रख पाएंगे। यह केवल सुरक्षा कारणों से उपयोग में लाया जाएगा। गौरतलब है कि गत 16 जून को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान हुई दुर्घटना में 90 लोग घायल हो गए थे।इससे सबक लेते हुए भाजपा ने यह निर्णय लिया है। खबरों के मुताबिक भाजपा ने शनिवार की रैली के दौरान वॉकी-टॉकीज के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए भी कोलकाता पुलिस से अपील की है।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •