राज्य में पीएम मोदी की होगी तीन रैलियां
अब 11 अगस्त को आएगें अमित शाह

जगदीश यादव
कोलकाता। टीम भगवा के निशाने पर अब बंगाल है और इसके लिये भाजपा पूरी तरह से तैयार है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी साल के आखिर तक राज्य में कई रैलियों का आयोजन करेगी। इल रैली व सभाओं में अमित शाह से लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी तक मौजूद रहेगें। भाजपा सूत्रों ने बताया कि आने वाले समय में पीएम मोदी महानगर कोलकाता में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहअमित शाह के बंगाल आने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और वह अब 11 अगस्त को इस राज्य में आएंगे। जबकि 2019 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, बीजेपी इस साल राज्य में तीन जनसंपर्क यात्राओं का आयोजन करेगी। बताया जा रहा है कि कि पीएम मोदी इस साल के अंत तक बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव पर बताया गया है कि संसद में मानसून कालीन सत्र के चलने के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब शाह11 अगस्त को महानगर के रानी रासमणि रोड पर एक युवा मोर्चा की सभा को भी संबोधित करेंगे। जबकि पीएम मोदी इस राज्य में तीन जनसंपर्क यात्राओं में मौजूद रहेगें। जनसंपर्क यात्राओं का लक्ष्य है कि राज्य के जन जन को भाजपा अपने से जोड़ सके। उक्त तीनों जनसभाएं महानगर कोलकाता में आकर खत्म होंगी जिनमें पीएम मोदी जी मौजूद रहेंगे।वही अमित शाह 11 अगस्त को महानगर के रानी रासमणि रोड पर एक युवा मोर्चा की सभा को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि यह सभा खास तौर दो मुद्दों पर होगी। पहला मुद्दा यानी आरोप है कि राज्य में तृणमूल के सत्ता में आने के बाद भी बेरोजगारी समस्या का हल नहीं हुआ और बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली। साथ ही दुसरा मुद्दा होगा प्रदेश में पार्टी को और मजबूत करना। दावा किया जा रहा है कि रानी रासमणि की सभा में करीब दो लाख कार्यकर्ताओं और समर्थक मौजूद हो सकते हैं।जहां सभा में युवा मोर्चा की अध्यक्ष पूनम महाजन भी उपस्थित रहेंगी।बहरहाल अगर देखा जाये तो देश भर सहित इस राज्य में भी पीएम मोदी का जादू कम नही हुआ है व भगवा खेमे की ताकत में बढ़तरी ही हुई है। हालात तो यह है कि देश भर में भाजपा की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है और विपक्ष कमजोर ही नही हो रहा है हासिएं पर जाने की स्थिती में है।राज्य में ममता सरकार की बात करे तो सीएम ममता बनर्जी के कभी अत्यंत खास रहे मुकुल राय ने भाजपा का दमान पकड़ लिया और वह तृणमूल सरकार के खात्मे के लिये व्यूह की रचना कर रहें हैं। तो कहा जा रहा है कि राज्य के ऐसे तमाम वरीय व प्रभावशाली नेता है जो भाजपा का दामन थामने के लिये तैयार है और बस समय का इंतजार कर रहें हैं।

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •