पिता को मामले में किसी साजिश की आशंका
देश भर में मानव तस्करी में राज्य अव्वल

जाकीर अली
हुगली। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2016 में सबसे ज्यादा मानव तस्करी वाले मामले पश्चिम बंगाल में हुए हैं जो कि चिंता का कारण है। ऐसे में राज्य के हुगली जिले के पण्डुआ के सिमना इलमपुर के निवासी कक्षा दसवीं का एक छात्र शेख रायहान अली (17) बिते 22 जून से अचानक लापता हो गया है। इस छात्र के लापता होने को लेकर जहां इसके परिवार वालों की नींद हराम हो गई है वहीं उक्त छात्र के लापता होने को लेकर तमाम तरह के कयासों का बाजार भी गरम है। लापता छात्र के पिता शेख अब्दुर रहमान ने बताया कि उक्त छात्र के लापाता होने की घटना थाने में दर्ज करायी गई है। लेकिन अभीतक पुलिस द्वारा सकरात्मक कार्य नजर नहीं आ रहा है। हमे पता चला है कि मेरे बेटे के साथ उसका एक दोस्त अर्जून मजुमदार भी गायब है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्र के लापता होने की जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल पता नही चल सका है कि वह कहां है। पुलिस को छात्र के मोबाइल फोन के टावर का लोकेशन एक समय के लिये गुजरात मिला था। लेकिन सटीक तौर पर छात्र के लापता होने पर कुछ नही कहा जा सकता है। लापता छात्र के पिता शेख अब्दुर रहमान ने आरोप लगाते हुए बताया कि हो सकता है कि उनका पुत्र किसी साजिश का शिकार हो गया हो। पता नहीं छात्र के साथ क्या हुआ है। इधर इस राज्य से मानव तस्करी के मामले पर जो तथ्य मिले है वह चौकाने वाले है। जून 2017 तक इस राज्य में इस तरह के कुल 331 मामले सामने आए हैं। एनसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल देश में मानव तस्करी के 8,132 मामले सामने आए, जिसमें से 3,576 मामले केवल बंगाल के हैं।

Spread the love
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    8
    Shares
  •  
    8
    Shares
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •