हुगली। आज राज्य भर से शहीद दिवस की रैली को लेकर महानगर कोकाता से लकर राज्य के तमाम जिले तृणमूलियों के कारण अटे रहे।  तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के रजत जयंती के उपलक्ष्य में  धर्मतल्ला में आयोजित सभा में भाग लेने जाते समय एक छात्र दुर्घटना का शिकार हो गया। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट महकमे के मुरारई थाना इलाके के निवासी एवं कक्षा 10 का छात्र खान बहादुर शनिवार की सुबह कुछ स्थानीय तृणमूल समर्थकों के साथ 21 जुलाई की सभा में हिस्सा लेने के लिए अपने घर से निकला था| रामपुरहाट से उन लोगों ने विश्वभारती फास्ट पैसेंजर ट्रेन पकड़ी और हावड़ा के लिए चल पड़े लेकिन बंडेल स्टेशन पर खान बहादुर पानी भरने के लिए उतरा| पानी भरने में देरी होने के दौरान ट्रेन चल पड़ी। छात्र ने भी ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगायी| इस दौरान वह फिसल गया और रेलवे लाइन पर गिर पड़ा| इस पर दूसरे यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच कर गाड़ी रोकी लेकिन इस दौरान छात्र के बांये पैर का पंजा ट्रेन से कट चुका था| बंडेल स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने तत्काल छात्र को चुचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है|
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •