पार्टी को जंगल महल में सख्त करने की मुहिम

कोलकाता। राज्य में भाजपा के बढ़ते प्रभाव से सत्ताधारी तृणमूल सरकार पूरी तरह से राजनीतिक तौर पर सजग है। ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नही चाहती है कि पार्टी किसी भी स्तर पर भाजपा के समने कमजोर पड़े। कहा जा रहा है कि पंचायत चुनावों में झाड़ग्राम जिले के नतीजों से तृणमूल कांग्रेस खुश नहीं है। अटकलें लगाई जा रही है कि इस माह के दूसरे सप्ताह में सीएम ममता बनर्जी झाड़ग्राम के दो दिन के दौरे पर जा सकती हैं। सुनने में आया है कि झाड़ग्राम अथवा लालपहाड़ी में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी और जिला पुलिस सुपर के कार्यालय में बैठक भी करेंगी। सरकारी योजनाओं का कार्य कहां तक आगे बढ़ा है, इस बारे में भी वह अधिकारियों से जानकारी लेंगी। पिछले सोमवार को सीएम ने झाड़ग्राम के जिला के ब्लॉक सभापतियों को इधर-उधर किया था। जिले के आठ ब्लाकों में से पांच में उन्होंने नया चेहरा सामने लाया था। जिले के दौरे के दौरान वह क्या निर्देश देंगी, यह देखने वाली बात होगी। सोमवार दोपहर दो बजे के करीब एक हेलीकॉप्टर झाड़ग्राम पहुंचा और करीब दो घंटे तक वहां रहा। पहले हेलीकॉप्टर पुरुलिया के छररा मैदान में उतरा और वहां से झाड़ग्राम आया। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस माह के दूसरे सप्ताह में सीएम पुरुलिया और झाड़ग्राम के दौरे पर जा सकती हैं, इसी कारण हेलीकॉप्टर की गतिविधियां देखी जा रही हैं।बहरहाल जंगल महल में सीएम के सम्भावित दौरे से तृणमूस समर्थकों में गजब का उत्साह है।
Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •