आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप

कोलकाता। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले पर प्रवर्तन निदेशालय की गाज महानगर के प्रोविडेंट फंड (पीएफ) विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात रमेशचंद्र सिंह पर गिरी है। मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि ईडी ने कोलकाता के प्रोविडेंट फंड (पीएफ) विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात रमेशचंद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। साथ ही रमेशचंद्र सिंह के ठीकानों पर कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी शुरू कर दी है। रमेशचंद्र सिंह के बेहला स्थित आवास समेत पार्क स्ट्रीट दफ्तर व चार अन्य ठिकानों पर गुरुवार सुबह से तलाशी अभियान चलाया गया है। इसकी पुष्टि जांच टीम में सामिल एक अधिकारी ने की है। गुरुवार सुबह से ही सबसे पहले ईडी की टीम ने बेहला स्थित रमेश के आवास पर तलाशी अभियान चलाया जहां से बड़ी संख्या में ऐसे दस्तावेज बरामद हुए जिन में पीएफ पाने वाले लोगों की सूची शामिल है। इसके बाद पार्क स्ट्रीट स्थित दफ्तर में छापेमारी की गई। साथ ही दक्षिण कोलकाता, साल्टलेक व दो अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जांच टीम के हाथ लगे हैं। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने 11 नवंबर, 2017 को ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी समीरण मंडल को एक इंजीनियरिंग संस्थान के प्रतिनिधि से घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। समीरण मंडल ने बताया था कि कई ऐसे पीएफ खाते हैं जहां छह महीने तक काम करने वाले लोगों के रुपये तो जमा हुए हैं लेकिन 5-10 सालों तक उनका दावेदार कोई नहीं रहा है।उन खातों से रुपये हड़पने का काम ये लोग करते थे। इसमें पीएफ आयुक्त रमेश चंद्र सिंह की भूमिका सर्वाधिक रही है। इस खुलासे के बाद धन शोधन का मामला दर्ज कर ईडी जांच में जुटा है। न केवल कोलकाता बल्कि दिल्ली, असम व अन्य राज्यों में भी इस तरह के गबन की शिकायतें दर्ज हैं।बरामद किए दस्तावेजों के आधार पर रमेश चंद्र से पूछताछ की जा रही है

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •