सीबीआई जांच की मांग ने पकड़ा जोर 

मृतक के पिता व परिजन असहाय स्थिति में 

पुरुलिया से लौटकर फिरोज आलम
कोलकाता/पुरुलिया। सीआईडी ने पुरुलिया जिले के बलरामपुर ब्लॉक में त्रिलोचन महतो हत्याकांड में मृतक के एक रिश्तेदार पंजाबी महतो(47) को गिरफ्तार किया है। ऐसे में पुरुलिया में ही मृत बीजेपी कर्मी दुलाल कुमार की मौत के मामले पर भी लीपापोती की अशंका व्यक्त की जा रही है। प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा नेता सत्यजीत गुप्ता ने आज मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से त्रिलोचन महतो के मौत के मामले पर राज्य की सत्ताधारी सरकार द्वारा सीआईडी को समाने रख कर लीपापोती की गई है ठीक इसी तरह से दुलाल कुमार के मामले में ऐसा नहीं हो। सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि दुलाल के मामले की अब सीबीआई जांच समय की मांग हो गई है। वरना पता नहीं और कितने भाजपा कर्मियों की जान जाती रहेगी। सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि हमलोग दुलाल के पिता से मिले और उनके घर की स्थिति का भी अवलोकन किया है। मृतक के परिजनों की माली हालत इतनी बदत्तर है कि वह लोग अपने दम पर हर रोज दो जून की रोटी की लडा़ई में ही पनाह मांगते हैं वह लोग किसी तरह की कानूनी लड़ाई अपने दम नहीं लड़ सकते है। ऐसे में अगर इस परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा तो मानवता भी शर्माशार होगी। मृतक भाजपा कर्मी दुलाल के पिता ने मीडिया कर्मियों से कहा, ‘पुलिस यहां पर आई थी और मेरे बेटे की मौत को आत्महत्या बताया, लेकिन यह आत्महत्या नहीं है। यह आत्महत्या कैसे हो सकती है जब मेरे बेटे की जिंदगी में कोई समस्या नहीं थी। उसके पास किसी का कर्ज नहीं था, और उसके जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा था। वह आत्महत्या क्यों करेगा? दो बार धमकी के बाद टीएमसी लोगों ने  बिजली के पोल पर फांसी पर लटका कर उन्हें मार दिया था।’
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •