महानगर के तमाम इलाके जल जमाव से बने तारणताल
राज्य के कई जिलों में पानी बनी परेशानी

फिरोज/जाकीर
कोलकाता। आज सुबह जैसे ही मौसम के मिजाज में तरी आई तब से से लगातार झमाझम बारिश से महानगर सहित राज्य के तमाम जगहों में जन जीवन बेहाल रहा तो महानगर कोलकाता के सड़कों पर इस दिन तारणताल का मंजर रहा। राज्य के कई जिले बारिश से बेहाली के कगार पर है। लगातरा कई घंटो की भारी बारिश महानगर कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया है। जबकीि उत्पन्न स्थिति के कारण हावड़ा व शियालदा की कई ट्रेनें की गति भी बाधित हुई हैं। कई इलाकों में सड़क पर पेड़ गिरने से जाम की स्थिति रही। उधर,अलीपुर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। दक्षिण कोलकाता के कई इलाकों में बारिश ने भारी नुकसान किया है। कुल मिलाकर फिर वही चिरपरिचित दृश्य। महानगर के तमाम इलाके बड़ाबाजार से लेकर सेंट्रल एवेन्यु, बेलियाघाटा,ठनठनिया, कालीघाट, बेहाला ही नहीं अभिजात्य वर्ग के लोगों के इलाके में शुमार बालीगंज में सड़कों पर पानी भर गया। ऐसे में रास्ते पर रोजमर्रा के काम के लिये निकले कई लोग जहां बारिश से परेशान रहें तो ऐसे भी लोग थें जो जमा पानी में कोई यहां तो कोई वहां गिरा। उपजे हालात के बाद व्यवस्था को कोसते लोगों ने जमकर अपनी भड़ास आपसी बात चीत के जरीये निकला। हालांकि इस खबर के लिखे जाने तक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) प्राधिकरण ने सड़कों पर जमा हो गए अधिक पानी को ड्रेनेज पम्प की मदद से निकलने की कोशिश में जुटी रही और जमा पानी पम्पों के जरिये निकला भी जाता रहा। बारिश के कारण शहर के कई सारे हिस्सों में ट्रैफिक की समस्या की वजह से कई जगह गाड़ियां बहुत देर तक खड़ी रहीं। लोग जाम में फंसे रहें।उधर, बर्दवान, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, नदिया, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर और पुरुलिया समेत कई जिले भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं।अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम की संभावना को देखते हुए ऐतिहाती तौर पर मछुआरों को समुद्र की तरफ जाने से मना किया गया है।

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •