बर्तन व पेयजल के अन्य पात्र लेकर किया हंगामा

जाकीर अली
हुगली। जब पूरा राज्य भीषण गर्मी में तप रहा हो तो ऐसे समय में अगर लोगों को पीने के लिये पेयजल भी नहीं मिले तो लोगों का गुस्सा तो पूरे उफान पर होगा ही। इस गर्मी से क्या इंसान जानवर भी परेशान हैं। हुगली स्थित पण्डुवा के खीरकुण्डी के नमाज ग्राम के लोग कम से कम एक माह से स्वच्छ पानी को तरस रहे हैं।उक्त ग्राम के लोगों का गुस्सा आज सुबह फुट पड़ा व लोग सड़क पर उतर आये। स्थानीय लोगों ने यहां मुख्य मार्ग पर घंटो पेयजल की मांग करते हुए अवरोध कर हंगामा खड़ा किया। स्थानीय लोग आज यहां बर्तन व पेयजल के अन्य पात्र लेकर सड़क पर बैठ गये और अवरोध करते हुए व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां के नलों में एक माह से पानी नहीं आ रहा है। हमलोगों को तालाबों से गंदा पानी लेकर आना पड़ रहा है और उक्त गंदे पानी को पीने के लिये हमलोग मजबूर हैं। यहां के निवासियों के अनुसार एक माह से नलों में पानी की सप्लाई बंद है। शिकायत भी की गयी पर कोई सुनवाई नहीं हुई , जिस कारण आज हम लोग प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं।ऐसे में हमलोगों ने चिलचिलाती धूप में स्वच्छ पानी की गुहार लगाने के विरोध प्रदर्शन किया।मामले पर स्थानीय कांग्रेस नेता अताउर रहमान अनीस ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामवासी कम से कम एक माह से पेयजल के लिये तरस रहें हैं। आखिर लोग कब तक सह सकते हैं।स्थानीय पंचायत प्रधान से लेकर तमाम स्तर पर व्यवस्ता से शिकायत की गई लेकिन हमलोग पानी के लिये तरस रहें हैं।

Spread the love
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    8
    Shares
  •  
    8
    Shares
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •