कोलकाता। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में राज्य सरकार द्वारा 18 प्रतिशत डीए यानी महंगाई भत्ता देने की घोषणा के आम लोगों के लिये एक उपयुक्त दिशा में कदम कदम बढ़ाया है। राज्य में ममता बनर्जी सरकार शुरू से केंद्र की योजनाओं के समानांतर अपनी योजना चलाती रही हैं। अब केंद्र के आवास योजना के इतर राज्य के लोगों के लिए एक नई परियोजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम है ‘निजश्री।’ इसके तहत राज्य के लोगों को राज्य सरकार सरकार कम कीमत में फ्लैट बनाकर देगी। राज्य सचिवालय नवान्न की ओर से इस बारे में बताया गया है कि प्रथम 2 साल के अंदर 50 हजार लोगों को ये फ्लैट दिये जाएंगे। एक बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 17 लाख रुपये होगी जब भी 2 बीएचके फ्लैट केवल 19.25 लाख रुपये में लोगों को दिया जाएगा। बताया गया है कि जिन लोगों का मासिक वेतन 15000 से 30000 के बीच है, केवल वही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि राज्य भर की सरकारी जमीनों पर शहरी विकास विभाग की ओर से 4 मंजिला यह फ्लैट बनाए जाएंगे। राज्य के निम्न मध्यमवर्गीय लोग अधिक कीमत की वजह से गैर सरकारी फ्लैट नहीं खरीद सकते। उनके लिए यह पहल की गई है। परियोजना पर काम शुरू हो चुका है और 2 साल के अंदर इसकी प्राथमिक डिलीवरी शुरू हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी भी हाल में प्रदेश में भाजपा के बढ़ते कदम को रोकना चाहती है।
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •