अस्पताल के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
सीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

कोलकाता। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की एक और तस्वीर नजर आई। जी हां, महानगर कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में सर्जरी के दौरान मरीज को गलत खून चढ़ाये जाने की घटना को लेकर मरीज के परिजनों व अस्पताल के बीच तनातनी है। महानगर कोलकाता के कोलंबा एशिया अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ मेडिकल लापरवाही का मामला दर्ज किया है। परिवार ने अस्पताल स्टाफ के खिलाफ सर्जरी के दौरान गलत ग्रुप का खून चढ़ाने का आरोप लगाया है। बिधान नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है। बैशाखी साहा को पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था। 5 जून को उनकी सर्जरी की गई। अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं। उन्हें ए पाजीटीव ब्लड ग्रुप की जगह एबी पाजीटीव ग्रुप चढ़ाया गया है। इसके बाद उनके कई अंग खराब हो गए। बैशाखी के पति अभिजीत साहा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी चिट्ठी लिखकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बैशाखी के पति ने बताया, ‘मैंने अपनी पत्नी को कोलंबा एशिया अस्पताल में 5 जून को भर्ती कराया। सर्जरी के दौरान उसे गलत खून चढ़ाया गया। उसके फेफड़े और किडनी खराब हो गए है। प्रशासन अब यह कहकर धमका रहा है कि अगर मैंने बिल नहीं चुकाया तो वे इलाज बंद कर देंगे। मैंने पहले ही 2.5 लाख रुपये चुका दिए हैं।’ उधर, अस्पताल के मेडिकल और प्रशासनिक अध्यक्ष तीर्थांकर बागची का कहना है कि बैशाखी की हालत में सुधार है और उन्हें मॉनिटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के बेंगलुरु हेड ऑफिस ने एक टीम बनाई है जो इस बात की जांच करेगी कि क्या बैशाखी को गलत खून चढ़ाया गया था। बिल के बारे में उन्होंने कहा कि किसी ने साहा को फोन करके बिल के बारे कहा होगा लेकिन प्रबंधन ने उन पर कोई जोर नहीं डाला है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो उसकी जांच होगी।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •