कोलकाता। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण वाहन मालिक विशेष कर बस मालिकों द्वारा लगातार आन्दोंलन के कारण बसों के किरया बढ़ाने का ऐलान पहले ही हो चुका है। ऐसे में अब आम लोगों के लिये बस में सफर करना महंगा होगा। जी हां, अब बस का किराया एक रुपये बढ़ा दिये गये है।सोमवार से बस, टैक्सी, लॉन्च और ट्राम का भाड़ा बढ़ जायेगा। इसे लेकर नवान्न में एक विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि कलकत्ता व आसपास तथा दार्जिलिंग एवं कलिमपोंग को छोड़कर सभी जिलों में साधारण बस का न्यूनतम किराया सात रुपये हो जायेगा। वहीं मिनी बस का आठ रुपया, दूरगामी बस का न्यूनतम किराया साढ़े आठ रुपया और अंत राज्य बस का किराया 12 रुपया तय किया गया है। मीटर टैक्सी का न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा और प्रति 200 मीटर पर तीन रुपये के हिसाब से भाड़ा बढ़ेगा। लान्च और ट्राम का भाड़ा भी एक रुपये बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि बुधवारको राज्यव्यापी किराये में वृद्धि का फैसला परभेंदु अधिकारी ने किया। भाड़ा वृद्धि के निर्णय के पहले अधिकारी ने बस मालिक संगठन के साथ बैठक की थी। उस दिन भाड़ा में वृद्धि की घोषणा हुई लेकिन वह कब से लागू होगा, इसकी घोषणा नहीं की गई। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण बस भाड़ा बढ़ाने की मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी आखिर रंग लायी और बस का किराया बढ़ाने का राज्य सरकार द्वारा ऐलान भी कर दिया है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •