सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वाले हार्ड डिस्क भी ले गये बदमाश

जाकीर अली
हुगली। कई माह के बाद एक बार फिर हुगली जिले में बैंक ड़कैती की घटना से सनसनी पैल गई। आज दोपहर कुछ मोटरसाइकिल सवार डकैतों ने धावा बोलकर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के डानकुनी शाखा में डकैती को अंजाम दिया।पुलिस व बैंक सूत्रों ने बताया कि डानकुनी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के डानकुनी शाखा में दिन दहाड़े आज दोपहर कुछ मोटरसाइकिल सवार डकैतों ने धावा बोला एवं बन्दूक के बल पर तकरीबन 12 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए| बताया जा रहा है कि दोपहर जब बैंक में लंच चल रहा था, तभी डकैतों के एक दल ने बैंक पर धावा बोला| पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर छह डकैत आये, जिसमें से चार डकैत बन्दूक लेकर बैंक में घुसे एवं बन्दूक का भय दिखा कर बैंक में मौजूद सभी लोगों को बैंक के एक कोने में खड़ा कर दिया| उसके बाद बैंक के कैशियर की कनपटी पर बंदूक रखकर उससे तिजोरी की चाभी ली और उसमें मौजूद तकरीबन 12 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए| सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं मामले की जांच में जुट गई| स्थानीय लोग इस घटना को लेकर दहशतजदा हैं| स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरों और डकैतों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा डानकुनी थाने के नजदीक स्थित इस बैंक में दिनदहाड़े हुई डकैती से लगाया जा सकता है। बहरहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने की बात कह रही है। लेकिन पता चला है कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जिस हार्ड डिस्क में था डकैत उक्त हार्ड डिस्क को ही खोलकर ले गये है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •