सिलिगुड़ी। एक बार फिर राज्य के सिलिगुड़ी से राजस्व खुफिया निदेशालय(डीआरआई) की टीम ने 10 करोड़ के सोना बरामद किया है। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि सिलिगुड़ी के सेवक रोड स्थित पायल सिनेमा हॉल के निकट से गुरुवार की देर रात 32 किलो सोने का बिस्कुट बरामद किया। इस दौरान डीआरआई ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। बता दें ये पूरा मामला सिलीगुड़ी इलाके का है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल जांच एजेंसी इस मामले की पड़ताल कर रही है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में सोने के बिस्किट को कहां ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये लोग इतनी अधिक मात्रा में सोने के बिस्किट लेकर कहां जा रहे थे। क्या ये तस्करी का सोना है या फिर कोई और वजह है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर सोने के ये बिस्किट कहां ले जाने की तैयारी थी। जांच एजेंसी मामले की जांच में जुटी हुई है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •