दुलाल दास ने भाजपा के सुजीत कुमार घोष को दी पटखनी

कोलकाता। जैसा कि तय माना जा रहा था ठीक वैसा ही हुआ।महेशतल्ला विधनसभा के उपचुनाव में फिर तृणमूल का कब्जा रहा। तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी दुलाल दास ने राजनीति के समर में भाजपा के सुजीत कुमार घोष को दी पटखनी।ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के सुजीत कुमार घोष को 62,827 मतों से हरा दिया है। इस जीत को तृणमूल द्वारा एक बार फिर मां,माटी मानुष की जीत करार दिया है। महेशतला विधानसभा सीट के लिये हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के दुलाल दास ने भाजपा प्रार्थी सुजीत कुमार घोष को 62,827 मतों से हरा दिया है। लेकिन इस नतीजे के साथ इतना तो तय है कि भले ही भाजपा चुनाव हार गई हो लेकिन राज्य में अब वह वाममोर्चे को पीछे छोड़ टीएमसी का विकल्प बनता जा रही है।महेशतला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए मतदान में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था।दक्षिण 24 परगना जिले में है जहां 2,48,855 मतदाता हैं। उक्त चुनाव में तृणमूल को 1 लाख 4 हजार 818, भाजपा को 42 हजार 53, माकपा को 30 हजार 384 और नोटा में 3742 वोंट पड़े। तृणमूल कांग्रेस की विधायक कस्तूरी दास के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया। तृणमूल ने विधायक के पति दुलाल दास को चुनाव मैदान में उतारा था। इस सीट पर उपचुनाव 28 मई कराया गया था। इधर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने चुनाव में पार्टी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केन्द्रीय बलों को चुनावों में तैनात करना बड़ी बात नही नही बरन बड़ी बात है जनादेश। वहीं पार्टी के सांसद व सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एक विधान सभा के उपचुनाव के लिये 12 कंपनी केन्द्रीय बलों की तैनाती जैसी घटना देश भर में कही नही देखा गया है। मैने तो पहले ही कहा था कि कर्नाटक में खुंटी पूजा हुआ है और महेशतल्ला की जीत से महालया शुरु हो गया है। विजय दशमी का समापन हमलोग दिल्ली के सीने पर करेगें।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •