बड़ाबाजार में साड़ी दुकान व जलपाईगुड़ी में रजाई का गोदाम खाक
डीएम कार्यालय में भी अगलगी से हड़कंप
लोगों में फैली दहशत

जाकीर अली/ दिनेश मिश्रा
कोलकाता।राज्य भर में अगलगी का दौरर जारी है। इसी क्रम में वृहत्तर बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट स्थित एक साड़ी दुकान में आग लगने से साड़ी दुकान राख हो गया। तो वही पूर्व बर्दवान के डीएम कार्यालय में आग लग गई।जबकि सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत ठाकुरनगर में रजाई-तोसक के गोदाम में आग लगी। वृहत्तर बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट स्थित एक साड़ी दुकान में आग लगने से साड़ी दुकान राख हो गई। दमकल व स्थानीय लोगों ने बताया कि आग मंगलवार देर रात करीब दो बजे लगी। दमकल के चार इंजनों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानिय लोगों के मुताबिक पहले आसपास के लोगों ने धुआं निकलते देखा और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन शटर के बन्द होने से वे आग नहीं बुझा पाये। फिर दमकल को खबर दी गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के भयावह होने के कारण अन्य दुकानें भी आग से क्षति पहुंची है। वैसे प्राथमिक अनुमान में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन फारेंसिक रिपोर्ट के बाद ही आग के सटीक कारण के बारे में बताया जा सकता है। वहीं सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत ठाकुरनगर में आज दोपहर दो मंजिला इमारत में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। जिस दो मंजिला इमारत में आग लगी, वहां बहुत सारी रूई रखी हुई थी, जिससे रजाई-तोसक आदि बनाये जाते थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आग मकान में मौजूद मोटर में लगी और देखते ही देखते फैल गई। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल केंद्र में दी, जिसके बाद मौके पर दमकल का एक इंजन पहुंचा। घंटे भर के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जबकि पूर्व बर्दवान के डीएम कार्यालय में आग लग गई। आज सुबह कार्यालय के खुलने के बाद देखा गया कि डीएम कार्यालय से धुआं निकलते देखा। दमकल को खबर दी गई। मौके पर एक दमकल इंजन पहुंचा और आग को नियंत्रित किया। खबर पाकर मौके पर अतिरिक्त डीएम निखिल निर्मल भी पहुंचे। आग में कई कागजात और फाइलें जल गईं। साथ ही डीएम अनुराग श्रीवास्तव के कक्ष का वह फर्नीचर भी आग की भेंट चढ़ गया, जिस पर वह बैठकर काम करते थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •