रत्ना पर बदमाशों के साथ आवास का घेराव करने का आरोप

कोलकाता। कहते है कि जोड़ियां उपरवाला बना कर भेजता है लेकिन भौतिकवाद के इस युग में किस कदर पति पत्नी के रिश्तों में दरकन आती है यह तो कोलकाता के मेयर व उनकी पत्नी के बीच चल रहे तनातनी को देखकर पता चल सकता है। जी हां, महानगर कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी को धमकी देने और गुंडों से उनके घर का घेराव कराने के आरोप में रविंद्र सरोवर थाना की पुलिस ने रत्ना चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उन्हें बाद में थाने से ही जमानत पर छोड़ भी दिया गया। आरोप है कि स्कूल की ओर से जर्मनी जाने लिए बेटी के जरूरी दस्तावेजों पर पिता हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। इसके विरोध में रत्ना चटर्जी ने बेटी के लिए कोलकाता नगर निगम के मेयर, राज्य के अग्निशमन मंत्री व अपने पति शोभन चटर्जी  के दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क स्थित आवास के बाहर गुरुवार की रात करीब एक बजे से सुबह तक धरने पर बैठीं रहीं। इसके बाद मेयर की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। अपनी शिकायत में मेयर ने कहा है कि रत्ना चटर्जी रात 12:45 बजे कुछ गुंडों के साथ उनके घर का घेराव किया एवं उन्हें धमकी दी। रबींद्र सरोबर थाने की पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने रत्ना चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले पर रत्ना का कहना है कि जब तक मेयर उनकी बेटी के जर्मनी जाने के लिए जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं कर देते है, जब तक वह नहीं हटेंगी। अपनी मांग पर डटी रहेंगी।इस मामले पर शोभन चटर्जी का कहना है कि उन्हें परेशान करने के लिए ऐसा किया गया है। मेयर ने अपने वकील के माध्यम से थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। मेयर के वकील का कहना है कि ऐसा कर रत्ना चटर्जी ने कोर्ट की अवमानना की है। सुनवाई के दौरान अदालत ने स्पष्ट कहा था कि मेयर की शांतिभंग नहीं होनी चाहिए।गौरतलब है कि पत्नी रत्ना चटर्जी के साथ शोभन चटर्जी के रिश्ते लंबे समय से खराब चल रहे हैं। उन्होंने गत वर्ष नवंबर में कोर्ट में रत्ना से तलाक की याचिका दायर की। शोभन इन दिनों रत्ना से अलग रहते हैं। इसलिए वह दस्तावेजों पर दस्तखत नहीं कर रहे हैं। हालांकि, अलीपुर कोर्ट का निर्देश है कि जब तक अंतिम तौर पर तलाक नहीं हो जाता, तब तक शोभन चटर्जी को बच्चे के अभिभावक की तमाम जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि शोभन ऐसा नहीं करते हैं, तो रत्ना चटर्जी खुद अभिभावक के रूप में उन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर सकती हैं। बहरहाल देखना है कि आगे क्या होता है।
Spread the love
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    8
    Shares
  •  
    8
    Shares
  • 8
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •