कोलकाता। महानगर में अगलगी का क्रम तम नही रहा है। हर रोज अगलगी की घटनाएं घट रही है। मल्लिक बाजार की एक बहुमंजिली इमारत में बुधवार सुबह आग की गटना के बाद जहां अफरा तफरी रही वही लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना पाने के बाद घटना स्थल पर दमकल के आठ इंजन पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। 38 एजेसी बोस रोड की एक चार मंजिली इमारत में आज दोपहर 12 बजे के करीब आग लग गई। घटना की खबर पाकर मौके पर दमकल के आठ इंजन पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। बाद में दो और इंजन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों का अनुमान है कि शॉर्ट-सर्किट से ही आग लगी है। खबर लिखे जाने तक आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया था। इमारत में प्लास्टिक के सामान और चमड़ा रखा हुआ था, इसलिए आग जल्द फैल गई। आग लगने के कारण रास्ते की एक लाइन बंद कर दी गई है। गाड़ियों को दूसरी तरफ मोड़ दिया जा रहा है। इसे लेकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बहरहाल दमकल सूत्रों का कहना है कि इमारत में अग्निशमन उपायो की अनदेखी का मामला भी सामने आया है।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •