चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा 

जलपाईगुड़ी के दो बूथों पर होगा पुनर्मतदान

हिंसा में घायल तृणमूल प्रत्याशी की मौत

कोलकाता। चुनाव परिणामों के बाद कही खुशी तो कहीं गम का माहौल रहा तो वहीं राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर साबित किया की बंगाल की सरजमीं पर फिलहाल उनका ही कब्जा है। जबकि आज भोर तक राज्य के तमाम जगहों पर मतगणना हुई। ग्राम पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने विपक्ष के तमाम दावों को धूल चटाते हुए राज्य की करीब एक तिहाई सीटों पर अपना कब्जा जमा कर ग्राम बांग्ला पर अपनी पकड़ को और पुख्ता बना लिया।जबकि  दूसरी ओर दूसरे स्थान पर रही भाजपा का प्रदर्शन भी खराब नहीं कहा जा सकता है। राज्य में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत में तृणमूल को 2013 सीटें, भाजपा को 376 सीटें,  वामो को 161 सीटें, कांग्रेस को महज 38 सीटें निर्दल को 200 सीटें और अन्य को 66 सीटें मिली। जबकि  पंचायत समिति में तृणमूल को 415 , भाजपा 9, वामो 9 निर्दल 7, कांग्रेस 2 पर संतोष करना पड़ा। जिला परिषद में तृणमूल 23, भाजपा 2,वामो 1 , का आंकड़ा रहा तो दक्षिण 24 परगना जिला परिषद पर तृणमूल का ही कब्जा बरकरार रहा।  ज़िलों की 29 पंचायत समिति में से 21 पर तृणमूल का कब्जा हुआ तो जिलों की 310 ग्राम पंचायतों में 213 पर तृणमूल ने कब्जा किया। इधर पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा। इनमें रायगंज ब्लॉक के फूलगुड़ी ग्राम पंचायत के 2 बूथ हैं। पंचायत चुनाव के अधिनियम 74 के तहत यह मतदान कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार यहां रविवार को मतदान होगा जबकि सोमवार को नतीजे घोषित किए जाएंगे। फूलगुड़ी-1 ग्राम पंचायत से भाजपा उम्मीदवार डाली सूत्रधर ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे 20 वोटों से जीत गई थीं लेकिन यह जानने के बाद उनके एजेंट भवानंद साहा के साथ मारपीट की गई और तृणमूल समर्थकों ने बैलेट छीन लिया। इसके बाद से ही मतगणना रोक दी गई। बूथ संख्या 189 पर 2 मतदान केंद्रों से बैलेट बॉक्स छीने जाने की शिकायत लेकर वह आयोग दफ्तर के पास पहुंची थी। बताया जाता है कि इस मामले में चुनाव आयोग ने जलपाईगुड़ी के डीएम से एक रिपोर्ट तलब की। डीएम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ही फूलगुड़ी एक ग्राम पंचायत के 189/1 एवं 189/2 बूथ पर पुनर्मतदान कराने का फैसला लिया गया है। ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की है। शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न की ओर से इस बारे में विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि राज्य सरकार के पास मौजूद मृतकों की सूची के अनुसार 14 मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इधर सोमवार को पंचायत चुनाव के लिये हुए मतदान के दौरान हिंसा में घायल उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा 1 नम्बर ब्लॉक पंचायत समिति के तृणमूल प्रत्याशी विप्लव सरकार (35) की शुक्रवार को मौत हो गई। उन्हें कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उल्लेखनीय है कि बेड़गुम 2 नम्बर पंचायत के जामतला इलाके में भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच हुई झड़प में विप्लव सरकार सहित दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए थे। गुरुवार को घोषित नतीजों में विप्लव सरकार विजेता घोषित किये गये थे लेकिन शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल बन गया है। हाबरा थाने की पुलिस मामले की विस्तृत पड़ताल कर रही है।
Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •