चुनावी हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 23

कोलकाता।पंचायत चुनाव को लेकर मतदान के दौरान से लेकर आजतक राज्य में चुनावी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। जबकि राज्य के तमाम जगहों पर मारपीट व तनातनी का दौर चल रहा है। 568 बुथों पर आज सुबह सात बजे से पुनर्मतदान होगे। राज्य चुनाव आयोग द्वारा उक्त बात की पुष्टी की गई है। जिन जगहों पर पुनर्मतदान होंगे वहां के बिड़ीओ, एसडीओ को उक्त घोषणा माइक द्वारा करने के निर्देश दिये गये है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आज हुगली के 10 , पश्चिम मिदनापुर 28, जलपाईगुड़ी 5, कूचबिहार 52, मुर्शिदाबाद 63, पुरुलिया 7, नदिया 60, दक्षिण दिनाजपुर 35, पश्चिम बर्दवान 3, उत्तर 24 परगना 5 9, मालदा 55, बीरभूम 6, बांकुड़ा 5, उत्तर दिनाजपुर 73, दक्षिण 24 परगना 26, पूर्व मिदनापुर 23, अलीपुरद्वार -2,पूर्व बर्दवान 18 और हावड़ा के 38 बुथों पर आज सुबह सात बजे से पुनर्मतदान होगे। उक्त जगहों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा भी किया गया है। बता दे कि पंचायत मतदान के दिन राज्य में कहीं बैलट पेपर चोरी कर तालाब में फेंक दिया गया था तो कहीं बैलेट पेपर को आग के हवाले कर दिया गया था। हुए पंचायत चुनाव का यह दृश्य देख कर राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा था कि हम जो देख रहे हैं, उसके अनुसार 30 बूथों पर पुनर्मतदान की संभावना बन रही है। मंगलवार को यह संभावनाएं काफी बदल गईं, क्योंकि जिलों से जो रिपोर्ट भेजी गई थी, उसमें यह संख्या 10 गुना अधिक है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे दिन की घटनाओं और पोस्ट पोल स्क्रूटनी के पहले घंटे में ही 300 से अधिक पुनर्मतदान के आवेदन राज्य चुनाव आयोग के मिले हैं। कूचबिहार, काकद्वीप, बजबज, बीरभूम सहित राज्य के विभिन्न इलाकों के बूथों में विरोधी दलों ने पुनर्मतदान की मांग की है। मतदाताओं को भरमाने, रिगिंग, फर्जी वोट डालेने के आरोप जिन बूथों से सामने आये है वहां मुख्य रूप से पुनर्मतदान की मांग की गई है।मंगलवार के बीडीओ दफ्तरों में रिटर्निंग अधिकारियों और ऑब्जर्वरों ने स्क्रूटनी का काम किया। स्क्रूटनी का काम उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को सामने रख किया गया। इसके अलावा सीसीटीवी व वीडियोग्राफी में जिन बूथों में कुछ भी अस्वाभाविक मिला है, उसकी जांच की जा रही है। गुंडागर्दी, बूथ कैप्चरिंग व हत्या जैसी घटनाओं के कारण पंचायत चुनाव खूनी साबित हुआ था। ज्ञात रहे कि कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य व उनके सहयोगी न्यायाधीश अरिजीत बनर्जी ने कोर्ट में सोमवार को पंचायत चुनाव में हो रही हिंसा का लाइव देखा था। कोर्ट खुलने के साथ ही बार एसोसिएशन के एक सदस्य ने मुख्य न्यायाधीश को पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हो रही हिंसा व मौत के बारे में बताया।इसके बाद स्मार्ट फोन पर टीवी चैनल लगाकर चल रहे हिंसा का हो रहे लाइव को सहयोगी न्यायाधीश के साथ देखा। बार एसोसिएशन के उक्त सदस्य ने न्यायाधीश से कहा कि राज्य में चुनावी हिंसा में कई लोगों की मौत हो चुकी है। कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर हो रही है। उन्होंने खंडपीठ से चुनाव आयोग, मुख्य सचिव व गृह सचिव को कोर्ट में तलब करने का भी अनुरोध किया था।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •