हावड़ा में बम से दो युवक विस्फोट में घायल

पूर्व मेदिनीपुरर/हावड़ा। पंचायत चुनाव के लिये हुए मतदान को लेकर हुअ खून खराबे के बाद राज्य के दो अलग जगहों में बम धमाके में जहां पूर्व मेदिनीपुरर जिले में दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं हावड़ा में बम फटने से दो लोग घायल हुए है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर थाने के अर्जुन नगर में सोमवार देर रात बम बनाने के दौरान हुए धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बकूल बारिक एवं झता मेइकाप के रूप में हुई है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। भाजपा का दावा है कि दोनों मृतक तृणमूल के कार्यकर्ता थे, जबकि तृणमूल का कहना है कि मृतकों से उसका कोई संबंध नहीं है। वहीं हावड़ में बम बांधने (बनाने) के दौरान हुए विस्फोट में दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। आज सुबह उलबेड़िया थाना के डोमापाड़ा इलाको में रास्ते किनारे घनी झाड़ियों में स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में इन युवकों को उद्धार किया। ग्रामीणों की मदद से उन्हें उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की पहचान दीप सिंह और प्रताप मंडल के रूप में हुई है । ये लोग उलबेड़िया थाना के माहीशाली और हॉटकालीगंज के रहने वाले हैं । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह प्रातः भ्रमण के दौरान झाड़ियों से किसी के कराहने की आवाज आई । मौके पर पहुंच देखा तो, वहां खून से लथपथ दो युवक छटपटा रहे थे। उनके शरीर के कई स्थानों पर घाव उभर आये थे। लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर बम बनाने में लगने वाले अन्य सामान बिखरे पड़े थे। गांववालों के प्राथमिक अनुमान के अनुसार दोनों युवक झाड़ियों में संमवार को पंचायत चुनाव के दिन बम बांध रहे थे। इस दौरान जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये होंगे। इधर पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सोमवार की रात पंचायत चुनाव के दिन रात को दोनों झाड़ियों में बम बांधने में जुटे होंगे। इसी दौरान संभवतः विस्फोट में दोनों जख्मी हो गए। हालांकि इन युवकों के किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •