पूर्व मेदिनिपुर। पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा की घटनाएं घटी व खबर के लिखे जाने तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। ऐसे में मतदान के दौरान सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल ही गई। राज्य के तमामम जगहों से मतदान के दौरान भारी हिंसा की घटनाएं घटी। पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान पूर्व मेदिनिपुर जिले के नंदीग्राम में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतकों में अप्पू मान्ना व योगेश्वर घोष का नाम शामिल हैं। ये दोनों निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक बताए जाते हैं। आरोप है कि तृणमूल समर्थित गुंडों ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर नंदीग्राम ब्लॉक-2 के एक बूथ पर तृणमूल के लोग बूथ कैप्चर कर अपनी पार्टी के पक्ष में वोट डाल रहे थे। इस दौरान निर्दलीय समर्थक अप्पू मान्ना व योगेश्वर घोष ने उनका विरोध किया। बताया जाता है कि इसी को लेकर हुए विवाद में तृणमूल समर्थकों ने उन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चुनावी हिंसा में अब तक दस लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घटना पर गिरफ्तारी की सूचना नही है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •