कोलकाता। राज्य पंचायत चुनाव में हिंसा व खून खराबा पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महा सचिव व राज्य के मंत्री नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि मामूली घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि, कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है। पार्थ चटर्जी ने आगे कहा कि जहां-जहां पर हिंसक झड़प हुई है वहां पर प्रशासन सक्रिय है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके के साथ हुआ। उन्होंने हिंसा के दौरान मीडिया कर्मियों पर हुए हमले की भी निंदा की। राज्य पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा हुई। उन्होंने कहा कि जो दिखाया गया है वह नगण्य है। अब तक हिंसा की घटना में 11 लोगों की मौत की सूचना है। दक्षिण 24 परगना जिले के कुलताली क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने तृणमूल के कार्यकर्ता आरिफ गाजी को गोली मार दी, जहां उनकी मौके पर मौत हो गई। तो वहीं, उत्तर 24 परगना में अमदंगा के साधनपुर में बम धमाके में 20 लोग घायल हो गए। बीरपाड़ा में बूथ कैप्चरिंग के मामले में रिपोर्ट कर रहे पांच पत्रकारों को भी हमला हुआ और उन्हें चोटें आईं है। पत्रकारों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।वहीं तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने हिंसा के लिए बीजेपी और माकपा को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘सीपीएम और बीजेपी चुनाव को लेकर हताश हो चुके हैं। वे लोग पूरे प्रदेश भर में तृणमूल कर्मियों पर हमला करने के लिए माओवादियों का सहारा ले रहे हैं। जानबूझकर समस्या खड़ी की जा रही है। क्या यही लोकतंत्र है?’

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •