राहत व बचाव कार्य जारी

गोसाईपहाड़ी खदान में हुआ धमाका

बीरभूम/कोलकाता।  बीरभूम जिले से लगे झारखंड सीमा से लगी एक पत्‍थर खदान में गुरुवार सुबह ब्‍लास्‍ट हो गया. इस ब्‍लास्‍ट में पांच लोगों की मौत हो गई.लेकिन घटना में गैर सरकारी सूत्रों ने 16 लोगों की मौत की जानकारी दी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को खदान से बाहर निकाला और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.जानकारी के अनुसार  बीरभूम जिले में पत्‍थर की खदान में काम चल रहा था. यह खदान झारखंड की सीमा से लगी हुई है. गुरुवार सुबह जब खदान में लोग काम कर रहे थे उसी समय वहां पर ब्‍लास्‍ट हो गया. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खदान से बाहर निकाला और अस्‍पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है. पुलिस अभी भी सर्च ऑपरेशन कर रही है.बीरभूम जिले और झारखंड सीमा के निकट आज मोहम्मदबाजार की गोसाईपहाड़ी खदान में विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट में मारे गये लोगों की संख्या पांच से कहीं अधिक है। मारे गये लोगों में से दो बीरभूम जिले के रहने वाले थे। दुर्घटना में मारे गये लोगों की आधिकारिक संख्या का फिलहाल पता नहीं चल सका है।गैर अधिकारिक सूत्रों के अनुसार विस्फोट में 16 लोग मारे गये हैं.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह बुलडोजर की मदद से मलबा हटाते समय विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि आशंका है कि विस्फोटक खदान में ही दबा हुआ था।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •