रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लिये लाखो डकारने का आरोप

कोलकाता। पूर्व रेल मंत्री व प्रदेश भाजपा के नेता मुकुल राय के साला सुजन राय को गिरफ्तार किया गया है। सुजन राय की गिरफ्तारी रेल कारखाने में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में हुई है।  सुजन राय को शनिवार को बीजपुर थाना की पुलिस ने लाखों रुपये ठगने के आरोप दबोचा।  पुलिस ने बताया मुकुल राय के साले को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। मुकुल राय मार्च 2012 में दूसरी यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री थे। उस समय सुजन राय बेरोगार युवक-युवतियों को काचरापाड़ा वर्कशॉप में नौकरी देने के नाम पर कई लोगों से लाखों रूपये लेने का आरोप है. लेकिन उनमें के किसी को नौकरी नहीं दिला पाये। उसके बाद पीड़ितों का रूपया वापस नहीं मिलने पर सुजन राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी। उसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना जिले की बीजपुर थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। हालाकि सुजन राय के घर वालों ने उस पर लगाये गये आरोपों से इंकार किया है। घर वालों का आरोप है कि मुकुल राय के तृणमूल छोड़ने के कारण राजनीतिक प्रतिशोध ले रही है। इसी कारण उसे गिरफ्तार किया गया है। राजनीतिक गलियारों में कयास लगाया जा रहा है कि पंचायत वोट से पहले सत्तारूढ़ दल मुकुल राय को कमजोर करना चाहती है, इस लिये उनके साले को गिरफ्तार कराया गया है। यह गिरफ्तारी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।  मुकुल राय ने कहा कि यह आरोप 2012 में लगाये गये थे जबकि आज उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। यह पूरी तरह से राजनीतिक षडयंत्र है।
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •