उत्तर दिनाजपुर। राज्य मे होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर से बीजेपी नेता मुकुल राय अपने तेवर कड़े किये है. बंगाल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी उठापटक के बीच बीजेपी नेता मुकुल राय ने राज्य चुनाव आयोग के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में चुनाव प्रचार के दौरान मुकुल ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव नहीं बल्कि बच्चों का खेल चल रहा है. मुकुल राय ने कहा है कि बंगाल में ममता को पंचायत चुनाव में पराजित कर साबित करना चाहते हैं कि अब उनका वक्त थमने वाला है. उनके जाने का समय निकट है.  राज्य में कोई चुनाव आयोग भी है, ऐसा लगता ही नहीं. चुनाव आयुक्त अमरेंद्र सिंह हैं या ममता बनर्जी, समझ में नहीं आ रहा. क्योंकि ममता बनर्जी ही अभी चुनाव आयुक्त का काम कर रही हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि यहां पंचायत चुनाव नहीं हो रहा बल्कि बच्चों का खेल हो रहा है. बीजेपी नेता ने कहा है कि हमें आज भी मालूम नहीं कि चुनाव कब होगा. यह काफी हास्यास्पद है. मुकुल ने कहा कि न्यायालय के फैसले का इंतजार है. हम चुनाव से भाग नहीं रहे. बीजेपी चुनाव रोकना भी नहीं चाहती तथा जब भी चुनाव होगा, बीजेपी मैदान में मौजूद रहेगी.कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य चुनाव आयोग द्वारा नए सिरे से घोषित पंचायत चुनाव के कार्यक्रम में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया है, हालांकि अदालत ने चुनाव आयोग के आचरण  को लेकर जमकर फटकार लगाई है. दूसरी तरफ पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की एकल पीठ में दायर मामले पर  सुनवाई नहीं हुई. हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि चूंकि पंचायत चुनाव को लेकर खंडपीठ में भी मामला चल रहा है, ऐसे में मुख्य न्यायाधीश ने अगर फैसला सुना दिया तो दूसरे मामले पर इसका असर पड़ सकता है. इस मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 8 मई मुकर्रर की गई है. खंडपीठ ने आगे कहा कि गत 20 अप्रैल को न्यायाधीश सुब्रत तालुकदार की एकल पीठ ने जो फैसला सुनाया था, उसका ठीक तरह से पालन नहीं किया गया है. हालांकि अदालत ने किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया.
Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •