मंत्री फिरहाद हाकिम के हस्तांक्षेप पर स्थिति काबू में

फिरोज आलम
कोलकाता। पोर्ट अंचल में राहगीरों को तब कम से कम बीस घंटे तक हंगामा व अवरोध का समाना करना पड़ा जब पुलिस द्वारा 9 न. नेताजी सुभाष डक के पास आइएनटीटीयूसी के निर्माणाधीन कार्यालय के निर्माण को रोका गया। गार्डेनरीच आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष व बोरो 15 के पूर्व चेयरमैन मो. इकबाल मुन्ना व पार्षद शम्स इकबाल अनिल ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आइएनटीटीयूसी के निर्माणाधीन कार्यालय के निर्माण रोक दिया व तोड़ने की धमकी दी। जबकी निर्माण के लिये सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा ट्रस्ट ने अनुमति दी थी क्यों कि उक्त जमीन ट्रस्ट की है। जबकि उक्त जगह पर तमाम अवैध निर्माण है। दावा किया गया है कि सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा ट्रस्ट की अनुमति के बाद ही निर्माण हो रहा था। इस स्थिति के बाद देर रात ढाई बजे तक आइएनटीटीयूसी के कर्मी समर्थक कार्यालय के निर्माण रोकने पर घंटो हंगामा व अवरोध करते रहें। गार्डेनरीच आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष व बोरो 15 के पूर्व चेयरमैन मो. इकबाल मुन्ना व पार्षद शम्स इकबाल अनिल ने आरोप लगाते हुए बताया कि एसी पोर्ट अरुमय मुखर्जी भी घटना स्थल पर मौजूदगी में वेस्ट पोर्ट थाने के ओसी एसडी चौधरी ने उनलोगों के साथ आशोभनिय हरकत भी की। ऐसे में आज फिर आइएनटीटीयूसी के कर्मी समर्थक कार्यालय के निर्माण रोकने पर घंटो हंगामा व अवरोध करते रहें।जिसके कारण पोर्ट अंचल की ट्राफिक व्यवस्था चरमरा सी गई। शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम के हस्तांक्षेप पर आज देर दोपहर को हंगामा व अवरोध हटाया गया।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •