व्यवसायिक सम्मेलन में होंगी
कोलकाता।चीन में होने वाले एक व्यवसायिक सम्मेलन में शामिल होने के लिये राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को न्यौता मिला हा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी जून महीने में चीन के दौरे पर जायेंगी। राज्य सचिवालय नवान्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जून महीने के आखिरी हफ्ते में चीन जायेंगी। सूत्रों के अनुसार ममता को चीन में होने वाले एक व्यवसायिक सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। ममता इस अवसर का इस्तेमाल बंगाल में चीन की व्यापारिक संस्थाओं का निवेश हासिल करने के लिए करना चाहती हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री अपने साथ उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी लेकर जायेंगी। अपनी उत्पादन क्षमता के लिए विख्यात चीन से ममता को निवेश प्राप्त होने की उम्मीद है। सत्ता में आने के बाद से बंगाल में देशी और विदशी संस्थाओं को निवेश के लिये आकर्षित करने की लगातार कोशिशें करती आ रहीं ममता अब चीनी कंपनियों को बंगाल में निवेश के लिये प्रेरित करने की भरसक कोशिश करेंगी। बता दे कि 17 अगस्त 2014 को सीएम सिंगापुर में विभिन्न कंपनियों व वहां की सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की थीं। तब राज्य के विभिन्न व्यापारिक मंडलों ने मुख्यमंत्री के सिंगापुर दौरे का स्वागत किया था। मुख्यमंत्री के साथ राज्य का एक व्यापारिक प्रतिनिधिदल और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी सिंगापुर की यात्रा की थी।सिंगापुर के मशहूर चांगी एयरपोर्ट के चेयरमैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिदल िस दौरे से पहले नवान्न में मुख्यमंत्री से मिला था।जबकि इसी साल मुख्ययमंत्री ममता बनर्जी लंदन दौरे पर गईं थीं।
Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •