मौलाली स्कूल के सामने किया प्रदर्शन

कोलकाता। जहां एक ओर केन्द्र से लेकर राज्य सरकारें शिक्षा पर सबका अधिकार होने की बात की डंका पीट रही है वहीं आज देश भर में पढाई लिखाई इतना महंगा साबित हो रहा है कि आम लोगों की कमर टूट रही है। गुरुवार को फीस वृद्धि को लेकर मौलाली स्कूल के सामने अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले भी मौलाली स्कूल के सामने अभिभावकों ने धरना-प्रदर्शन किया था, इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बैठक की थी, लेकिन बैठक के असफल हो जाने के कारण गुरुवार को फिर अभिभावकों ने एजेसी रोड का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी की। इसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद अवरोध हटाया गया। जानकारी के अनुसार दस अप्रैल को भी अभिभावकों ने अवरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि पहले स्कूल में दाखिला फीस 12 हजार रुपए थी, लेकिन इस वर्ष इसे बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया गया है और मासिक फीस भी बढ़ाकर 400 रुपए कर दी गई है। स्कूल में सीसीटीवी भी नहीं लगाया गया है।बहरहाल मामले पर व्यवस्था की राय शुमारी नहीं मिल सकी थी।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •