जिन्दगी देने वाला निवाला बना मौत का कारण

हावड़ा। कहते हैं कि जिने के लिये खाना जरुरी होता है और खाना यानी भोजन तैयार करना पड़ता। लेकिन हावड़ा के तीन लोगों को शायद सपने में भी यह पता नहीं होगा की भोजन के कारण उनकी मौत हो जाएगी। जी हां,हावड़ा जिले के शुभरआड़ा प्रेशर कुकर में विस्फोट के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को कूकर फटने से तीन लोग गंबीर तौर पर घायल हों गये। घायल तीन लोगों की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में नुरांगिना बीबी (45), माफूजा खातून (7) और तानजिला बीबी (30) शामिल हैं। हादसे के बाद इन तीनों को गंभीर हालत में गाबबेड़िया स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें कोलकाता मेडिकल कालेज अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। इनमें से नुरांगिना बीबी तथा माफूजा खातून ने बुधवार देर रात दम तोड़ दिया, जबकि तानजिला की गुरुवार सुबह मौत हो गई। गौरतलब है कि बुधवार सुबह कूकर पर खाना बनाते समय विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से आग लग गई। आग में नुरांगिना बिबि, उनकी बेटी माफूजा तथा तानजिला गंभीर रूप से झुलस गईं। तीनों को झुलसी हुई स्थिति में अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता मेडिकल अस्पताल में स्थानान्तरित कर दिया गया था। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कूकर में विस्फोट हुआ। उक्त घटना को लेकर इलाके में मातम भी पसर गया है।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •