हादसे में 12 घायलों में कई की स्थिति नाजूक

मेदिनीपुर। राज्य में सड़क हादसो का क्रम थमा नहीं है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक ट्रक के चाय के एक फुटपाथी होटल में नियंत्रण खोकर घुसने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.घटना के दौरान होटल में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। घटना से काफी देर तक अफरातफरी रही। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना खड़गपुर स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग छह के बगल में स्थित साहाचक गांव में गुरुवार की रात हुई थी.खड़गपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( एएसपी) वाई रघुवंशी ने बताया कि कुछ लोग फुटपाथी होटल में चाय पीने और नाश्ता करने आए थे जब अचानक से एक अनियंत्रित ट्रक फुटपाथी होटल में घुस गई.उन्होंने बताया कि 12 घायलों में से चार को खड़गपुर अस्पताल में, पांच को मिदनापुर के एक अस्पताल में और शेष को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया स्तानीय लोगों का आरोप है कि ट्रक.चालक गाड़ी को संभाल नहीं सका और ट्रक सड़क किनारे होटल में जा घुसी।ज्ञात रहे कि 24 घंटे के मध्य उक्त तरह की दुसरी घटना घटी है। गुरुवार को तारारातला में टकसाल के सामने ही सड़क हादसे में एक व्यक्ति विनय राम (45) की मौत हो गई थी। विनय टकसाल के पास तारातला ब्रिज के सामने बिजली के एक खम्भे के सामने बात कर रहें थें कि अचनाक ही एक गैर सरकारी बस का नियंत्रण खो गया व बस ने विनय को जोरदार टक्कर मारी दी। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर ही विनय की मौत हो गई।

Spread the love
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    6
    Shares
  •  
    6
    Shares
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •