कोलकाता। राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर मारा मारी का दौर अभी से ही शुरु हो गया है। चुनाव से पहले ही हिंसा की घटनाओं की जैसे बाढ़ सी आ गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना चेन्नई का दौरा रद्द कर दिया है। पंचायत चुनाव को लेकर अशांति के मद्देनजर उन्होंने यह दौरा रद्द किया है। केन्द्र की एनडीए सरकार के खिलाफ जो थर्ड फ्रंट तैयार करने की कवायद शुरू हुई है, उसमें सीएम अहम भूमिका निभा रही हैं। दिल्ली जाकर उन्होंने करीब सभी गैर भाजपा दल के नेताओं से मुलाकात की थी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपनी सांसद बेटी के साथ सीएम ममता बनर्जी से बात करने के लिए राज्य सचिवालय नवान्न भी पहुंचे थे। आगामी सप्ताह में सीएम को तमिलनाडु जाकर वहां के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करनी थी। सीएम चाहती हैं कि पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर जो परिस्थिति राज्य में तैयार हुई है। वह स्वाभाविक हो। इसी कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।बहरहाल मामले पर राजनीत के गलियारों में कई तरह की बाते हो रही है।
Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •