तृणमूल समर्थित यूनियन ने की मुख्यमंत्री ममता से फरियाद
3600 सदस्यों ने सीएम को सौंपी चिट्ठी

जगदीश यादव
कोलकाता। मंत्री पद गवां कर अब अलग थलग पड़े राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा व डोला सेन के लोगों द्वारा राज्य के तमाम ट्रामडिपों में जाकर दबंगई करने का आरोप लगाया गया है। आईएनटीटीयूसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियन कलकत्ता ट्राम मजदूर सभा के महा सचिव देवाशिष दे ने उक्त आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मदन मित्रा व डोला सेन के लोगों द्वारा राज्य के तमाम ट्रामडिपों में जाकर दबंगई की जा रही है और यहां कार्यरत कर्मियों से कहा जा रहा है कि उनलोगों को कलकत्ता ट्राम कंपनी 1978 बस श्रमिक यूनियन करना होगा। उक्त लोगों ने तमाम डिपो में मदन मित्रा व डोला सेन के बैनर व होर्डिंग लगा कर तृणमूल यूनियन के ही अनुशासन को तोड़ा जा रहा है जिससे डिपो में स्थिती अजीब हो गई है। कलकत्ता ट्राम मजदूर सभा के महा सचिव देवाशिष दे ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक मात्र उनलोगों के ही यूनियन को ही मान्यता दी गई है। ऐसे में कलकत्ता ट्राम मजदूर सभा के कुल 3600 सदस्यों ने मामले की पूरी जानकारी की एक चिट्ठी देते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फरियाद की है कि वह मामले को देखकर न्याय करें। देवाशिष दे ने आरोप लगाते हुए कहा घुसपैठ के लिये आतुर उक्त यूनियन पूरी तरह से अवैध है और वर्ष 2011 में उनलोगों के द्वारा इस यूनियन को चुनौती दी गई थी और कोर्ट ने भी बस श्रमिक यूनियन को अवैध बताया था और कलकत्ता ट्राम मजदूर सभा के ही मान्यता को स्वीकार किया था। इधर कलकत्ता ट्राम मजदूर सभा के सह सचिव मदन मोहन तिवारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह लोग हमेशा से तृणमूल के साथ हैं और रहेगें। तिवारी ने कहा कि हमे दीदी पर पूरा आस्था है और आशा है कि हमे न्याय मिलेगा। हम दीदी पथ के राही हैं और हम किसी भी गलत कार्य के आगे सिर नहीं झुकाएगें।

Spread the love
  • 27
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    27
    Shares
  •  
    27
    Shares
  • 27
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •