रामनवमी के जुलूस में शामिल हुए दिलीप, राहुल व मुकुल जैसे नेता
थाने के सामने ही जमकर भांजी तलवार

Photo- Jakir

जाकीर/जयदीप/सुमोना/सुमंता
कोलकाता/हुगली/खड़गपुर। जैसा की पहले से ही अंदेशा था ठीक वैसा ही हुआ राज्य भर में तमाम जगहों पर रामनवमी के मौके धार्मिक जुलूसों को लेकर पर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच तनातनी रही तो हथियार लेकर जुलूस निकाले गये व हूंकार भी भरी गई। रविवार सुबह पुरुलिया इलाके में बजरंग दल के सदस्यों ने धारदार लहराते हुए रैली निकाली। पुरुलिया टाउन थाने के सामने ही रैली में बजरंग दल के सदस्य हाथ में तलवार लेकर श्रीराम के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने अभी तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।भारतीय जनता पार्टी इन रैलियों को बंगाल के‘ हिन्दुओं को एकजुट’ करने की दिशा में पहला कदम बता रही है। मटियाबुर्ज व गार्डेनरीच इलाके में भी इस तरह के जुलूस का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में लोग देखें गये। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से हथियारों के साथ रैली की अनुमति नहीं दी गई थी। उधर सिलीगुड़ी में भी राम मंदिर महोत्सव समिति ने तलवारों के साथ रैली निकाली। इससे पहले शनिवार रात को बर्दमान जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए रामनवमी के पंडाल में कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। इसमें चार लोग घायल हो गए थे। इस वारदात के पीछे बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। खड़गपुर में रामनवमी के जुलूस में शामिल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जब पुलिस, प्रशासन, संविधान व कोर्ट की व्यवस्था नहीं थी तब भी हमलोग शस्त्र के साथ जुलूस निकालते थें। उन्होंने कहा कि वह लोग तो बस परम्परा का ही निर्वाह कर रहें हैं। वहीं मानिकतल्ला में भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी रुख साफ करें ताकि लोगों को उनके बिचार की जानकारी मिल सके। हुगली जिले के चुंचूड़ा के कपासडांगा में वरीय भाजपा नेता राहुल सिन्हा के नेतृत्व में भी रामनवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में काफी लोग गदा लेकर भी देखें गये। इस दौरान राहुल सिन्हा ने कहा कि आने वाले साल में वह भी शस्त्र के साथ जुलूस में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री हिदुत्व से डर गई हैं। खबर के लिखे जाने तक कई जगहों से जुलूस को लेकर तनातनी की खबरें आई हैं। इधर रामनवमी के अवसर पर आज जहां बीजेपी व हिंदु संगठनों के द्वारा धार्मिक जुलूस निकाले गये तो वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियों का आयोजन किया और रंगारंग जुलूस निकाले व राम पूजा का आयोजन किया। पार्टी के मुताबिक, बीजेपी रामनवमी को राज्य के लोगों को बांटने का जरिया बनाने में सफल नहीं हो पाएगी। आपको बता दें कि कोलकाता में संघ परिवार के सदस्यों की ओर से रामनवमी के मौके पर रैलियां आयोजित की गयीं। भगवा झंडे और पोस्टरों से सजाए गए जुलूस निकाले गए। जुलूस में शामिल लोग भगवान राम की जय- जयकार करते दिखे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘ अब तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. रैलियां सफल रही हैं क्योंकि बड़ी संख्या में आम लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। राज्य की हिन्दू विरोधी तृणमूल सरकार के खिलाफ हिन्दुओं को एकजुट करने की दिशा में यह पहला कदम है।’’ जबकि बात करने पर एडीजे( कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा ने कहा कि, रैलियां शांतिपूर्ण रहीं और कहीं से किसी से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

Photo- Jaydeep Yadav

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •