केंद्र के खिलाफ बनेगा अगले सप्ताह मोर्चा

कोलकाता। बंगाल में सियासी सरगर्मी चरम पर है। इसकी झलक तो बिते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात से ही मिल गई थी। अब तो बस दिल्ली सरकार के खिलाफ बस मोर्चे का सियासी हमला ही बाकी है। खबर है कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी के दिल्ली जाने और उनके शरद पवार से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मिलने के समय का इंतजार किया जा रहा है। खबरों की माने तो गैर-भाजपाई दलों को लेकर नया फ्रंट बनाने में जुटीं तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव के साथ बैठक के बाद अगले सप्ताह दिल्ली जा रही हैं। वहां राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की बुलाई गई बैठक में वह शामिल होंगी। ममता बनर्जी 26 मार्च से चार दिनों के दौरे पर दिल्ली जा रही हैं। ममता बनर्जी सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी मुलाकात कर सकती हैं। तृणमूल सूत्रों ने कहा कि ममता शरद पवार द्वारा बुलायी गयी विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगी। इसके साथ ही वह अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता बैठक तय कराने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में हैं, लेकिन अब तक किसी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी नेताओं की बैठक बुलायी है। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस महीने की शुरुआत में यहां ममता से मुलाकात की थी और उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। ज्ञात हो कि बिते दिनों जब सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता में मिलने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आये थें तो उन्होंने र मीडिया कर्मियों के बातों का जवाब देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि एक तीसरा मोर्चा तैयार होगा। समान विचारधारा की शक्तियों को लामबद्ध कर वर्तमान केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना जरुरी है। देश में एक बड़े बदलाव की जरुरत है।श्री राव ने यह भी कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा यह देश के योग्य नहीं है। समाज में बदलाव चाहने वाले हर पार्टी को एक मंच पर आकर एक होना होगा। अगर ऐसा होता है तो फ्रंट और शक्तिशाली होगा। इधर राज्य की सीेएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी चाहते है कि एक फेडरल फ्रंट बने लेकिन, जल्दबाजी में काम गड़बड़ हो जाता है। फ्रंट को तैयार करने के लिये सबसे बात करना होगा। यह काम इतना आसान नहीं है। इसलिये फ्रंट को तैयार नेताओं की बैठक जरुरी है। ताकि काम आगे बढ़ाया जा सके। बता दें कि श्री राव राजनीतिक पार्टियों के लिए राष्ट्रीय मोर्चा बनाने में जूट गये हैं। सीएम ऑफिस सूत्रों ने बताया कि श्री राव ने इस बात पर जोर दिया कि वह कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प तलाश रहे हैं। इसलिए केंद्र स्तर पर एक समानांतर चलने वाली सरकार होनी चाहिए।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •