कार्यरत कर्मियों में मची भगदड़

कोलकाता। अगलगी का क्रम तो जैसे थमने का नाम ही नही ले रहा है। आग की एक घटना से आज फिर दहशत फैली। साल्टलेक स्थित करुणामई के पास स्थित स्वास्थ्य भवन में बुधवार को सुबह करीब 10.30 बजे इलेक्ट्रिक सप्लाई लाइन के पैनल में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया।कर्मचारी व अधिकारी बाहर निकल आए। दमकल की गाड़ियां व कर्मी के पहुंचने से पहले ही बिल्डिंग में मौजूद अग्निशमन उपकरण से कुछ कर्मचारियों ने आग को काबू किया। बताया गया है कि चौथे व पांचवें तल पर इलेक्ट्रिक पैनल से अचानक धुआं निकलने लगा जो पूरे बिल्डिंग में फैल गया।इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अजय चक्रवर्ती ने कहा कि घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं है।स्वास्थ्य भवन के कर्मचारियों ने ही अग्निशमन उपकरण का इस्तेमाल कर आग को काबू कर लिया है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि, बिल्डिंग में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। वैसे फारेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही सटीक तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •