परिजनों ने डॉक्टरों को धूना

कोलकाता। लगता है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली जारी रहेगी और मरीज के मौत के बाद अस्पतालों में हंगाम व तोड़फोड़ की घटनाएं घटती ही रहेगी। महानगर कोलकाता के तपसिया इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में बुधवार की सुबह एक मरीज की मौत के बाद स्थिती नाजूक हो गई। घटना के बाद के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि इस दौरान डॉक्टरों की जमकर पिटाई भी की गई।इस मामले में प्रगति मैदान थाने में परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही की वजह से मौत हुई है। हालांकि, नर्सिंगहोम प्रबंधन ने किसी भी लापरवाही से इन्कार किया है।बताया जा रहा है कि खिदिरपुर इलाके के रहने वाले मुशर्रफ अली को नर्व की समस्या के कारण तपसिया स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।इसके बाद बुधवार तड़के उनकी मौत हो गई। सुबह जब परिजनों को यह जानकारी दी गई तो वे लोग आक्रोशित हो कर नर्सिंगहोम में तोड़फोड़ करने लगे और उसी दौरान चिकित्सकों के साथ मारपीट भी की गई।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। परिजनों का कहना है कि मरीज को भर्ती लेने के बाद सिर्फ रुपये मांगा जा रहा था। हमलोग रुपये भी दे रहे थे लेकिन उनकी मौत हो गई। पूरी तरह से चिकित्सकीय लापरवाही की वजह से मौत है। इस बावत प्रगति मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर के लिखे जाने तक अस्पताल में पुलिस को तैनात किया गया था।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •